जसोल पांडाल राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को आंधी-तूफान ने जबर्दस्त कहर बरपाया. इसके कारण जिले के जसोल गांव में चल रही रामकथा का पंडाल गिर गया. पंडाल में लोहे के इस्तेमाल के चलते इसमें करंट फैल गया. इस हादसे में पंडाल के नीचे दबने और करंट लगने से 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि लगभग 50 की संख्या में लोग घायल हो गए.
मुख्यमंत्री सोमवार सुबह 10 बजे जयपुर से विशेष विमान से बालोतरा पहुंचेंगे. सीएम के साथ प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, रघु शर्मा और हरीश चौधरी भी साथ में रहेंगे. इसके अलावा केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी का भी यहां आकर मृतकों के परिजनों और घायलों से मिलने का कार्यक्रम है.
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने भी बालोतरा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है. रविवार को हुए हादसे के बाद संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, बाड़मेर जिला कलेक्टर, बाड़मेर एसपी के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी बालोतरा पहुंच हुए हैं ||
इसके साथ ही अधिकारी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. बता दें, घटना की जानकारी के बाद प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को दो लाख रुपए देने की घोषणा की है.
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS