कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में देशभर के लोग अपने-अपने तरीके से योगदान दे रहे हैं । जहाँ पूरा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा है उस संकट की घडी में जोधपुर की 7 वर्षीय बेटी मिंक जावा ने कोरोना वायरस वैक्सीन परिक्षण अपने शरीर पर करवाने की इच्छा जताई !!
उदय मंदिर तिलक नगर निवासी मिंक जावा पुत्री मनीष जावा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्विट कर के एक पत्र लिखा है। जिसमें कोरोना वैक्सीन पर शोध व परीक्षण अपने शरीर पर करवाने की इच्छा जताई। जिसका जवाब प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र के माध्यम से भेजकर नन्ही बेटी के हौसले व जज्बे की खूब प्रशंसा की। मिंक जावा ने कहा कि अगर कोरोना वायरस की दवाई के लिए देश के चिकित्सकों को शोध व वैक्सीन परीक्षण के लिए मानव शरीर की आवश्यकता हो तो वह अपना शरीर देने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार है।
भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव आम्बेडकर के जीवन से प्रेरित होकर मिंक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखा जिसमे कोरोना वायरस वैक्सीन परिक्षण अपने शरीर पर करवाने की इच्छा जताई !!
बेटी के पिता मनीष जावा ने बताया की बेटी के इस पहल से वह पूरी तरह डर गए थे लेकिन बेटी की जिद और इस साहस भरे कदम के आगे उन्होंने भी अपनी स्वीकृति दे दी |मिंक अभी 3 तीसरी क्लास में पड़ रही है बड़ी होकर वह डॉक्टर बनना चाहती है !!
दोस्तों jodhpur search मिंक के जज्बे को सलाम करता है, आपसे निवेदन है आप इसे सकारात्मक ले !!
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS