मेरा नाम है गौरव गुर्जर, और मैं जंगल लगाता हूँ !!
जी हाँ, आपने सही सुना, मैं पेड़ ही नहीं बल्कि जंगल भी लगाता हूँ, मैं जोधपुर का ही रहने वाला हूँ, और अभी तक मैंने Afforestt के साथ मिलकर भारत में और विदेशो में कई जंगल लगाये है, Afforestt एक service Provider company है जो Natural and Native Forest, पूरी दुनिया में लगाती है !! जोधपुर में’ हमने Afforestt के साथ मिलकर, Maruvan ( मरुवन ) की स्थापना की है, इसमें हम राजस्थान (थार desert का क्षेत्र ) के देशी पेड़ो का संरक्षण कर रहे है !!
मुझे ऐसा लगता है की दुनिया को अभी जिस चीज की जरुरत है, वो है environment को बचाना, अभी ये दुनिया की सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, अब हमें ना किसी टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन की जरुरत है और ना किसी स्पेस एक्सप्लोरेशन की, हम इतने आगे बढ़ चुके है अब हमे टेक्नोलॉजी मैं Answer ढूँढना बंद करना पड़ेगा, दुनिया का जो बैलेंस या ecoSystem है वो हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, और इसलिए मैं जंगल लगाता हूँ !!
मेरी इंजीनियरिंग की पढाई जोधपुर से हुई है, इंजीनियरिंग के second Year में ही, मैं समझ गया था की शायद इंजीनियरिंग मेरे लिए नहीं बनी है , मुझे इंजीनियरिंग में जितना सीखना था, उतना मैं सीख चुका था, उस समय मैं बड़ा Confused और frustated रहता था, की मुझे करना क्या है, उसी दौरान मुझे internet पर एक प्रोग्राम मिला, जिसमे उड़ीसा के अन्दर एक Event होना था जिसमे कछुओ को बचाने के लिए volentiers की जरुरत थी, पता नहीं मुझे क्या हुआ और मैंने उसके लिए अप्लाई कर दिया और tickets भी बुक करवा दिए, किसी कारण से वो Event Cancel हो गया, लेकिन मुझे तो जाना ही था, मैंने internet पर फिर से reaserch किया तो मुझे “ साधना forest के बारे मैं पता चला !! “ साधना फोरेस्ट Auroville, Tamil Nadu में स्थित है, जो दुनिया मैं प्रकृति को बचाने का सन्देश देते है और आम लोगो को जागरूक करते है , और युवाओ के लिए भी एक volentier program चलाया जाता है, और इसमें देश-विदेश से लोग अपनी सेवाएं देने आते है !! साधना forest ने मेरी ज़िंदगी को एक नया जरिया दिया, मैं प्रकृति से खुद को जुडा हुआ महसूस करने लगा , और मुझे इस काम मैं बहुत मजा आने लगा !! इसके बाद मैंने कई environmentalist , architects और NGO’s के साथ भी काम किया !!
2015 में NDTV News Channel का एक रियलिटी show हुआ, जिसका नाम था NDTV Green Champion, उसमे मैंने भी participate किया, जिसमें कुल 15 कंटेस्टेंट थे, हर सप्ताह हमे कुछ environment से रिलेटेड टास्क करने होते थे !! इस Show को मैंने जीता, उसके बाद मुझे बहुत सारे Environment से Related Projects के लिए ऑफर आने लगे !!
मेरा ऐसा मानना है की जीने के लिए ये 3 सबसे important बातें है उनमें से एक है, मुझे अपना खाना उगाना आना चाहिए, तो मैं किसी पे Depend नहीं रहूँगा !! दूसरी बात जो Important है वो यह है की, मुझे अपना घर बनाना आना चाहिए इसलिए मैंने भारत के बहुत famous Architects के साथ काम किया और उनसे Natural घर बनाना सीखा !! तीसरी सबसे Important बात थी मेरे लिए कि मेरी कुछ ऐसी skills हो जिसे मैं किसी के साथ शेयर कर सकूँ, खाना बनाना और घर बनाना मैं सिर्फ खुद के लिए करना चाहता था, और जंगल लगाने की skill को मैं लोगों के साथ शेयर करना चाहता हूँ !!
शुरुआत मैं मेरे इस काम के लिए parents को convince करना बहुत मुश्किल था मगर आज मेरे माता पिता दोनों खुश है , जब लोग मेरे इस काम के बारे में उनसे कुछ बात करते है तो उन्हें बहुत Proud Feel होता है, पिछले साल मैंने शादी करली और मेरी वाइफ भी एक aritist है, और उसे भी मेरा काम पसंद है, आज मैं अपनी पूरी फैमिली के साथ जोधपुर मैं ही रहता हूँ !!
Youngester को में यह कहना चाहूँगा ,जो मेरे Mentor ने मुझसे कहा था आपकी मदद, आप खुद ही कर सकते है, और आपके जो descision है उसकी ज़िमेदारी भी आपकी ही होगी , और हमेशा याद रखना, किसी का भी अनुभव ( Experience) ज्यादा या कम नहीं होता, सबका Experience अलग- अलग होता है, Experience को आप कभी campare नहीं कर सकते है !!
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS