Lifestyle

जोधपुर के गौरव गुर्जर जो पूरी दुनिया में जंगल लगाते है – People of Jodhpur

जोधपुर के गौरव गुर्जर जो पूरी दुनिया में जंगल लगाते है – People of Jodhpur
Madhusudan Verma

मेरा नाम है गौरव गुर्जर, और मैं जंगल लगाता हूँ !!

जी हाँ, आपने सही सुना, मैं पेड़ ही नहीं बल्कि जंगल भी लगाता हूँ, मैं जोधपुर का ही रहने वाला हूँ, और अभी तक मैंने Afforestt के साथ मिलकर भारत में और विदेशो में कई जंगल लगाये है, Afforestt एक service Provider company है जो Natural and Native Forest, पूरी दुनिया में लगाती है !! जोधपुर में’ हमने Afforestt के साथ मिलकर, Maruvan ( मरुवन ) की स्थापना की है, इसमें हम राजस्थान (थार desert का क्षेत्र )  के देशी पेड़ो का संरक्षण  कर रहे है !!

                                               मुझे ऐसा लगता है की दुनिया को अभी जिस चीज की जरुरत है, वो है environment को बचाना, अभी ये दुनिया की सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, अब हमें ना किसी टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन की जरुरत है और ना किसी स्पेस एक्सप्लोरेशन की, हम इतने आगे बढ़ चुके है अब हमे टेक्नोलॉजी मैं Answer ढूँढना बंद करना पड़ेगा, दुनिया का जो बैलेंस या ecoSystem है वो हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, और इसलिए मैं जंगल लगाता हूँ !!                

मेरी इंजीनियरिंग की पढाई जोधपुर से हुई है, इंजीनियरिंग के second Year में ही, मैं समझ गया था की शायद इंजीनियरिंग मेरे लिए नहीं बनी है , मुझे इंजीनियरिंग में जितना सीखना था, उतना मैं सीख चुका था, उस समय मैं बड़ा Confused और frustated रहता था, की मुझे करना क्या है, उसी दौरान मुझे internet पर एक प्रोग्राम मिला, जिसमे उड़ीसा के अन्दर एक Event होना था जिसमे कछुओ को बचाने के लिए volentiers की जरुरत थी, पता नहीं मुझे क्या हुआ और मैंने उसके लिए अप्लाई कर दिया और tickets भी बुक करवा दिए, किसी कारण से वो Event Cancel हो गया, लेकिन मुझे तो जाना ही था, मैंने internet पर फिर से reaserch किया तो मुझे “ साधना forest के बारे मैं पता चला !! “ साधना फोरेस्ट Auroville, Tamil Nadu में स्थित है, जो दुनिया मैं प्रकृति को बचाने का सन्देश देते है और आम लोगो को जागरूक करते है , और युवाओ के लिए भी एक volentier program चलाया जाता है, और इसमें देश-विदेश से लोग अपनी सेवाएं देने आते है !! साधना forest ने मेरी ज़िंदगी को एक नया जरिया दिया, मैं प्रकृति से खुद को जुडा हुआ महसूस करने लगा , और मुझे इस काम मैं बहुत मजा आने लगा !! इसके बाद मैंने कई environmentalist , architects और NGO’s के साथ भी काम किया !!

 2015 में NDTV News Channel का एक रियलिटी show हुआ, जिसका नाम था NDTV Green Champion, उसमे मैंने भी participate किया, जिसमें कुल 15 कंटेस्टेंट थे, हर सप्ताह हमे कुछ environment से रिलेटेड टास्क करने होते थे !! इस Show को मैंने जीता, उसके बाद मुझे बहुत सारे Environment से Related Projects के लिए ऑफर आने लगे !!

मेरा ऐसा मानना है की जीने के लिए ये 3 सबसे important बातें है उनमें से एक है, मुझे अपना खाना उगाना आना चाहिए, तो मैं किसी पे Depend नहीं रहूँगा  !! दूसरी बात जो Important है वो यह है की, मुझे अपना घर बनाना आना चाहिए इसलिए मैंने भारत के बहुत famous Architects के साथ काम किया और उनसे Natural घर बनाना सीखा !! तीसरी सबसे Important बात थी मेरे लिए कि मेरी कुछ ऐसी skills हो जिसे मैं किसी के साथ शेयर कर सकूँ, खाना बनाना और घर बनाना मैं सिर्फ खुद के लिए करना चाहता था, और जंगल लगाने की skill को मैं लोगों के साथ शेयर करना चाहता हूँ !!

 शुरुआत मैं मेरे इस काम के लिए parents को convince करना बहुत मुश्किल था मगर आज मेरे माता पिता दोनों खुश है , जब लोग मेरे इस काम के बारे में उनसे कुछ बात करते है तो उन्हें बहुत Proud Feel होता है, पिछले साल मैंने शादी करली और मेरी वाइफ भी एक aritist है,  और उसे भी मेरा काम पसंद है, आज मैं अपनी पूरी फैमिली के साथ जोधपुर मैं ही रहता हूँ !!    

Youngester को में यह कहना चाहूँगा ,जो मेरे Mentor ने मुझसे कहा था आपकी मदद, आप खुद ही कर सकते है, और आपके जो descision है उसकी ज़िमेदारी भी आपकी ही होगी , और हमेशा याद रखना, किसी का भी अनुभव ( Experience) ज्यादा या कम नहीं होता, सबका Experience अलग- अलग होता है, Experience को आप कभी campare नहीं कर सकते है !!

Lifestyle
Madhusudan Verma

Hi, My Name is Madhusudan Verma you can call me 'MDEE'. I believe I can tell a story through my camera and blogs. Also, I love pets and Motorcycle. I am a solo traveler and if you want to know more about me go to my youtube channel "Xplore with MDEE".

More in Lifestyle

Foodie Alert: 7 New Cafes and Restaurants in Jodhpur that are winning hearts

Anushree KallaJanuary 8, 2022

Top 6 Restaurants in Jodhpur for Lunch

Anushree KallaDecember 30, 2021

Top 6 Vintage Restaurants in Jodhpur

Anushree KallaDecember 26, 2021

Top 6 Best Family Restaurants in Jodhpur for Dinner

Anushree KallaDecember 22, 2021

Top 6 Pani Puri Stalls that are famous in Jodhpur

Anushree KallaDecember 20, 2021

TOP 6 RESTAURANTS IN JODHPUR THAT ARE DECADE OLD BUT STILL TASTE THE SAME

Anushree KallaDecember 18, 2021

Top 8 different Coffee Places in Jodhpur for the best coffee

Anushree KallaDecember 13, 2021

5 Street Food Stalls in Jodhpur which are loved by people

Anushree KallaDecember 12, 2021
TOP 10 DESTINATION WEDDING VENUES IN JODHPUR ROYAL & HERITAGE

TOP 10 DESTINATION WEDDING VENUES IN JODHPUR ROYAL & HERITAGE

Anushree KallaSeptember 3, 2021