People

जोधपुर के मुकेश चौधरी Anchoring से बने Entrepreneur, Co-Founder of “Jodhpur the Blue Heaven” – People of Jodhpur

जोधपुर के मुकेश चौधरी Anchoring से बने Entrepreneur, Co-Founder of “Jodhpur the Blue Heaven” – People of Jodhpur
Madhusudan Verma

दोस्तों जिस तरह सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ा है उससे यह साफ़ लगने लगा है की आने वाला दौर भी सोशल मीडिया का ही होगा , अब इसका इस्तेमाल लोगो को जोड़ने के साथ साथ मार्केटिंग के लिए भी होने लगा है | आज की हमारी कहानी सोशल मीडिया से पहचान पाने वाले जोधपुर के मुकेश चौधरी की, जो आज Social Media से नाम और पैसा दोनों कमा रहे है, आइये मिलते है हमारी आज की कहानी से,     

mukesh choudhary People of Jodhpur

मेरा नाम मुकेश चौधरी  है , मैं एक Anchor और आंत्रप्रेन्योर ( Entrepreneur ) हूँ, आप यूँ कह सकते है में एक आर्टिस्ट होने के साथ-साथ, एक Business Man भी हूँ !! मेरी जिंदगी के शुरूआती साल आर्मी में गुजरे, मेरे पिताजी आर्मी में थे, देश के अलग-अलग शहरो से मेरी schooling हुई, जिसने मेरी पर्सनालिटी को बनाने या कह सकते है Groom करने मैं बहुत मदद की, मैं बचपन से ही आर्मी ऑफिसर बनना चाहता था, मैंने इसके लिए बहुत कोशिश की और 11 बार SSB (Service Selection Board) Interview दिए, लेकिन उसमे मैं सफल नहीं हुआ, इस दौरान मेरी इंजीनियरिंग भी चल रही थी , इंजीनियरिंग के बाद मेरा placement एक German company में हुआ और अच्छा package भी मिला, लेकिन मुझे कहीं ना कहीं ये लगता था कि मैं 9 से 5 की जॉब के लिए नहीं बना हूँ !!  

Anchor Mukesh Choudhary

रेडियो shows या यूँ कह लीजिये मुझे आवाज की दुनिया बड़ी अच्छी लगती थी, तो मैंने Delhi से रेडियो jockey और anchoring का Course किया, इसके बाद मैंने FM रेडियो में RJ की जॉब की !! साथ साथ में लोकल shows में anchoring भी करने लगा, और धीरे-धीरे मेरा यह काम बढ़ने लगा और पुरे देश में, मैंने कई shows किये !! Anchoring मेरे लिए बहुत Exiting Field है, जब भी में कही show के लिए जाता हूँ तो मुझे हर बार नये- नये लोग मिलते है, जिनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं !!

Anchor Mukesh Choudhary

जब मैं वापस जोधपुर आया तो मुझे एहसास हुआ की जोधपुर बाकि शहरों से बहुत अलग है यहाँ की अपनायत, यहाँ की संस्कृति, विरासत और खाना पुरे World में प्रसिद्ध है, तो मैंने सोचा कि क्यों ना जोधपुर की खासियत को दुनिया के सामने लाया जाये, तब हमने “Jodhpur – The Blue Heaven “ Facebook Page की शुरुआत की, लोगो ने इस पेज को बहुत प्यार दिया और आज हमारे पेज पर 245000+ Followers है और रोज नये लोग हमसे जुड़ रहे है |

Mukesh Choudhary Entrepreneurs of Jodhpur

मेरा ऐसा मानना है कि, आपको अपने Passion को फॉलो करना चाहिए, हालाँकि यह इतना आसान नहीं है, इसमे आपको बहुत सारी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ेगा, लेकिन End Result बहुत ही बेहतरीन होगा | मैंने बहुत सारे ऐसे लोगो को देखा है जो Government Jobs और प्राइवेट Jobs में है, लेकिन अपनी job से संतुष्ट नहीं है | इसलिए मैं बस आप सभी से यही कहना चाहूँगा कि जिस काम को करके आपको अच्छा लगता है आप वही काम कीजिये | एक और बात जो मैं इसमें Add करना चाहूँगा कि, अगर आप आर्टिस्ट है और अपना Passion फॉलो कर रहे है तो थोडा financially ( आर्थिक रूप से )  खुद को स्टेबल रखे , जैसे “ Warren Buffet कहते है कि आपके पास 2 से 3 Income Source होने चाहिए ” जिससे आपको अपने passion को फॉलो करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी , मुझे ऐसा लगता है बहुत सारे Artist ऐसा नहीं सोचते है, जिस कारण उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है !!    

              दोस्तों ये थी “Entreprenurs of Jodhpur” की पहली कहानी उम्मीद करते है , मुकेश की कहानी से आपको कुछ सीखने को मिला हो !! शुक्रिया                                  

People
Madhusudan Verma

Hi, My Name is Madhusudan Verma you can call me 'MDEE'. I believe I can tell a story through my camera and blogs. Also, I love pets and Motorcycle. I am a solo traveler and if you want to know more about me go to my youtube channel "Xplore with MDEE".

More in People

6 YOUNG INSPIRING WOMEN’S OF JODHPUR | Influencers of Jodhpur

Jodhpur SearchMarch 8, 2021

Meet Mr. RISHABH PALIWAL : A Young Photographer and a Traveller | who Explore the world with hi different vision of Photography.

ritu singh chauhanFebruary 18, 2021

Story of a young Entrepreneur, who Made her Hobby, her profession | Keerti Vyas : Who soon started her own “Art and Craft” Official Business.

ritu singh chauhanFebruary 18, 2021

Javri Chand Goliya : A Social Worker in Jodhpur | Owner of Mahaveer Ram Rasoda | कौन है महावीर राम रसोड़े के संस्थापक ? Real Life Inspirational Stories

Saurabh SoniFebruary 18, 2021

Inspirational Story of A Dancer, Choreographer, State, National & International Award Winner – Prerna Rathi | आईये जानते हैं RHYTHM DANCE INSTITUTE की Director प्रेरणा राठी की कहानी.

ritu singh chauhanJanuary 18, 2021
Story of Sir Pratap King of Jodhpur

Who is Lieutenant-General Sir Pratap Singh? महाराजा सर प्रताप सिंह का जीवन परिचय – History of Jodhpur

Saurabh SoniDecember 1, 2020

जानिए Ashutosh kalla की story, कैसे एक engineer ने engineering छोड़ के अपनी photography की journey start की और कैसे बने jodhpur के एक नामी व Passionate photographer – People of Jodhpur

ritu singh chauhanNovember 7, 2020
Social Media Influencer Thar Desert Photography

Story of Social Media Influencer Thar Desert photography AKA Sharvan Patel – जो अपनी फोटोग्राफी से थार मरुस्थल की खोयी हुई पहचान को वापस दिला रहे है – People of Jodhpur

Saurabh SoniOctober 20, 2020
Khushali Bhurat ( Flog by Khushali) Jodhpur Food Blogger

जोधपुर की खुशाली जो Event Organiser होने के साथ – साथ Food Blogger भी है इन्होने , Jodhpuri Food Culture को एक अलग ही पहचान दिलाई है – Food Stories of Jodhpur

Saurabh SoniOctober 7, 2020