एक गाना है अनाड़ी फिल्म का “ सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारी, सच है दुनिया वालो की हम है अनाड़ी “ यह गाना मुझे पर एकदम फिट बैठता है, मुझे सब ऐसा ही समझते थे !!
मेरा पूरा नाम शिव नारायण जोशी है, मैं जोधपुर का ही जाया जन्मा हूँ, मैं एक Retd. Philosophy professor हूँ और बच्चो को नि:शुल्क फोटोग्राफी सिखाता हूँ, पुरे भारत से लोग मुझसे फोटोग्राफी सीखने आते है !! फोटोग्राफी के क्षेत्र मैं लोग मुझे शिवजी जोशी के नाम से जानते है !! बहुत समय तक लोगो को यह नहीं पता था की मैं, Proffeser हूँ, 2010 की बात है, जब ,मैं Federation ऑफ़ इंडियन फोटोग्राफी का President बना, तब किसी को पता चला मैं professor भी हूँ, तब से मेरे नाम के आगे प्रोफ्फेसर लगने लगा , मैंने हमेशा दोनों फ़ील्ड को अलग ही रखा !!
जब मैं छोटा था, मुझे पढ़ने-लिखने में कोई दिलचस्पी नहीं थी !! कोई काम मैं ढंग से कर नहीं पता था !! घर मैं सभी लोग मुझे कहते थे ये तो कुछ काम का नहीं है, एक शब्द है मारवाड़ी भाषा मैं “ बांगो”, ओ शिवजी तो बांगो है, इने तो कई केओ मत, सारो काम खराब कर देई ! जब बार बार मैं ये सुनता था “ Man of No use” तो मुझमें धीरे धीरे एक inferiority complex पैदा होता गया, तब मुझे लगने लगा अब कुछ करना चाहिए की मेरा भी नाम हो !! जब मैंने M.A में प्रवेश लिया, तो College जाने वाले रास्ते मैं एक फोटो स्टूडियो था, उसके मालिक लालजी हमारे मोहल्ले मैं ही रहा करते थे, College से लोटते वक्त मैं वही रुक जाता था ! 1962 -1963 की बात है, एक दिन उन्होंने मुझे अपना बहूँत महंगा Rolleicord camera दिया और कहा shivji जाओ और कुछ photos खीच कर लाओ!! मुझे तो वो कैमरा Operate करना भी नहीं आता था, उन्होंने मुझे कुछ बेसिक्स बताये और मैं जोधपुर शहर मैं फोटोग्राफी करने निकल पड़ा !! संयोग की बात थी, शायद destiniy को मुझे इस तरफ धखेलना था वो photos कुछ ठीक आ गए !! और वही से मेरा रुझान फोटोग्राफी की तरफ बढ़ने लगा !!
हमारे यंहा भारत मैं अभी भी फोटोग्राफी को कला का रूप नहीं दिया गया है, बाहर विदेशो मैं तो photographer एक बहूँत बड़ी हस्ती होती है !! मेरी लाइफ का M.A. के बाद वाला समय बड़ा Confusing था, मुझे फोटोग्राफी और सीखनी थी लेकिन कोई सिखाने वाला नहीं था !! MA के बाद मैं पीएचडी करने लग गया वहां मुझे scholership मिला करती थी, उन पैसो को बचाकर मैंने पहला second hand कैमरा ख़रीदा जो याशी कंपनी का था !! फिर मेरी lecturer की जॉब लग गयी, एक साल मैं बांसवाडा रहा फिर मेरा transfer बीकानेर हो गया, वहाँ मैं 20 साल रहा !! बीकानेर से 20 km दूर बहूँत ही सुंदर Sand Dunes ( रेत के टीले) थे !! फिर वही बात कहूँगा, destiniy आपको धकेलती है मैंने Desert Photography को ही अपना विषय बना लिया, मैंने अलग अलग टाइम पे Sanddunes की बहूँत सारी photos क्लिक की, मेरी desert की photos बहूँत Popular होने लगी, मुझे ढेर सारे award मिलने लगे, और विदेशों मैं तो ये विषय बहूँत ही famous हूँआ !!
Desret फोटोग्राफी से मेरा खूब नाम हूँआ, desert फोटोग्राफी मेरी आइडेंटिटी बन गयी, देश –विदेश से मेरे पास लोगो के message( पत्र ) आने लगे, की हम भी ये स्टाइल या विषय सीखना चाहते है !! मेरी photos बड़े – बड़े प्लेटफॉर्म्स पर select हूँई, मेरी एक पिक्चर को अमेरिका मैं PSA गोल्ड मेडल भी मिला, ये फोटो मेरी अब तक की सबसे ज्यादा कॉपी (Most Copied ) की गयी photos मैं से एक है, इस फोटो में एक Originalty और Novelty है जिसे हर photographer try करता है, इस पिक्चर मैं एक कैमल MAN है जो अपने उंट के साथ बैठा है, और दोनों सुस्ता रहे है !!
मधुसुदन ( Blogger) तुम्हे मैं अपने जीवन का Motto ( Life Philosophy ) बताता हूँ, “ जिंदगी मैं वो काम करो जो आपको संतोष दे रहा है, वास्तव मैं अगर आपको वो काम करके अच्छा लगता है, तो वो काम आप करो, क्योंकि अगर उस काम को करोगे तो अच्छे ढंग से करोगे, और वो काम यदि लोगो को पसंद आ रहा है तो बहूँत अच्छी बात है, अगर लोगो को पसंद नहीं आ रहा है तो ये लोगो की problem है, आप उनकी पसंद के लिए काम मत कीजिये, आप आपनी पसंद का काम कीजिये और ऐसा कीजिये की आपकी पसंद लोगो की पसंद बन जाये !! – शिवजी जोशी
Blogger Experience:
shivji जोशी से मिलना मेरी लाइफ के बेहतरीन अनुभवों मैं से एक है, shivji की age अभी 80 के करीब है मैंने आज तक ऐसा व्यक्ति नहीं देखा जो अपने काम ( Passion) के साथ साथ अपनी पारिवारिक और social लाइफ के लिए भी उतना ही exited हो !! What I learnt from him is that “Live each moment of life” इसमें वे सभी चीज़े आ जाती है जो आपके साथ daily Routine मैं घटती है जैसे सुख, दुःख, क्रोध और Financial Problems, इन सभी moments को जब आप एन्जॉय करते है तब आप कहलाते है शिवजी जोशी !! ये सिर्फ मैं नहीं कह रहा हूँ, यह बात, हर वह व्यक्ति कहता है जो उनसे मिलता है !! उम्मीद करता हूँ आपको ये story अच्छी लगी हो , ऐसी और story पढने के लिए आप हमारी website Visit कर सकते है www,jodhpursearch.com !! शुक्रिया !!
कुछ बेहतरीन photos shivji जोशी की Gallary से !!
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS