Events

साहित्य चौपाल ( Open Mic ) Event for Young Artist, कवि, शायर and Storytellers

साहित्य चौपाल ( Open Mic ) Event for Young Artist, कवि, शायर and Storytellers
Jodhpur Search

“साहित्य चौपाल जोधपुर” एक ऐसा मंच जो युवा रचनाकार को मंच उपलब्ध करवाता है। उन्हें मंच पर उनकी लिखी हुई रचना पढ़ने का मौका देता है।
“साहित्य चौपाल” की स्थापना 3 अप्रैल 2018 को की गई।
शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य यही था कि नए रचनाकार को मंच पर बोलने का मौका देना।
उन के अंदर की जिझक, शर्म को बाहर निकालना।


जोधपुर में बहुत से सरकारी और निजी संस्थान है जैसे – IIT jodhpur, Aims jodhpur, medical college, Agriculture university, Aurved university, National law university, FDDi, FDi, engineering college and many others.
और इन संस्थानों में बहुत से लिखने वाले विद्यार्थी है जो साहित्य से लगाव रखते हैं।
लेकिन उन्हें मंच नही मिल पाता है जहां वो अपनी रचनाएँ सुना सकें। और नए लोगो को सुन सकें।
अगर उन्हें मंच मिल जाता है तो मंच पर बोलने में दिक्कत होती हैं जिझक रहती हैं।


इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कृषि विश्वविद्यालय के छात्र युवा लेखक महेश भडाना ने “साहित्य चौपाल” की शुरुआत की। महेश को उनके साथी सत्यवीर और देवेंद्र सिंह का साथ मिला।
जिसका पहला कार्येक्रम 15 अप्रैल को मंडोर गार्डन, मंडोर जोधपुर में रखा गया।
उसके बाद में धीरे धीरे लोग जुड़ते गए। और आज “साहित्य चौपाल” जोधपुर में उभरता हुआ मंच है।

साहित्य चौपाल – Chapter 2 Date: 20th July 2019 Saturday Time: 4 pm Onward Venue: Sur the School of Music and Art Ace International School, Opp. Khas Bagh, Police line Road, Ratanada, Jodhpur Contact Number: 9024892726

More in Events