Jodhpur, हमारी अपनी सूर्या नगरी, जिसकी बात ही अलग है। चाहे बात हो यहाँ खाने की हो या मेहमान नवाजी की, हमारा शहर दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ता। और अगर दिल जीतने की बात हो ही रही है तो Mehrangah क़िले को हम कैसे भूल सकते है। जी हाँ, चामुण्डा माँ का मंदिर हमारे Jodhpur में ही नहीं, बल्कि अन्य शहरो और विदेशों में भी सब के दिलों पर राज़ कर रहा है।
आप किसी भी Jodhpuri से पूछ लीजिए, उनका यही मानना है कि अगर सुबह उठकर क़िला ना देखा तो क्या सुबह देखी!
तो आज हम Mehrangarh Fort की ही ऐसी कुछ तस्वीरें आपको दिखाएँगे जिससे यह साबित हो जाएगा की वाक़ई में Mehrangarh Fort हमारे Jodhpur की शान है।
1.) Picture by @prostyler07
जितनी उत्साह से इस तस्वीर में बाहर का नज़ारा देखने को मिल रहा है, उतनी ही क़रीब से पर्यटकों में जोश।वाक़ई यह तस्वीर एक ख़ुशी के संदेश से कम नहीं।
2.) Picture by clicking____soul
चामुण्डा माँ के मंदिर का सुंदर दृश्य aerography photography से क्या ख़ूब दिखाया गया है। हमारी Blue city mehrangarh क़िले के साथ एक ही परदे पर क्या ख़ूब दिखती है।
3.) Picture by dil.ko.sukoon
सिर्फ़ बहार की नज़रें और दृश्य ही नहीं, Mehrangarh क़िला एक शाही राजघराने का भी शान है। इस विषय में कई पर्यटक यहाँ के किस्से और जीत की कहानियाँ सुनने आते है। इस तस्वीर से यह बात क़रीब से दिखायी पड़ती है।
4.) Picture by @bengoeseverywhere
शाम एक ख़ूबसूरत अंत है जो आने वाले कल का वादा कर के जाती है। इस तस्वीर में क़िले का पीछे का नज़ारा क़ैद किया है जो सुंदर भी है और उतना ही शांत भी।
5.) Picture by @rendezvouswithrashmi
जितना सुंदर सुबह और शाम का नज़ारा है, रात में यह क़िला अपनी अलग ही कहानी कहता है। बहार से शांत और अन्दर की खिड़कियों से जशन के गीत बजते है। यह नज़ारा Mehrangarh क़िले का सबसे सुंदर नज़ारा है।
6.) Picture by @insta_jodhpur
अगर स्थाप्या कला की बात करे और Mehrangarh का नाम ना आए, ऐसा तो हो नहीं सकता। इस तस्वीर में बारीकी से इसके बनाने की कला दिखायी गयी है। साथ ही साथ खुले पंछी, अपनी आज़ादी के किस्से भी बयान कर रहे है।
7.) Picture by @the_lost_travellers
जंग तलवारों से ही नहीं बल्कि हिम्मत से भी जीती जाती है। और इस तस्वीर से यह क़रीब से दिखायी पड़ता है।सती प्रथा और जंग का पुराना नाता है और ऐसी ही कहानियाँ Mehrangarh क़िले में चर्चित है।
8.) Picture by @livepictures_
एक सुनहरा दृश्य चामुण्डा माँ के मंदिर का जहाँ सुकून भी है और ख़ुशी भी। इनहि सुरक्षा धागों ने कही बार बुरी नज़र से हमें बचाया है। इस तस्वीर में यह दिखता है।
9.) Picture by @prashant_instagraphy
इतिहास के पन्ने भीतर से और भी गहरे लगते है, यह तस्वीर इस क़िले की मज़बूत इमारत को दर्शाती है। जितनी बारीकी से इसे क़ैद किया गया है उतनी ही बारीकी से या अपना आधार बताती है।
10.) Picture by @flyingfoxzip
Mehrangarh क़िले से zipping करना अपने आप मे एक adventure है। Jodhpurites ही नहीं बल्कि Tourists में भी या जगह इस fun activity के लिए प्रसिद्द है।
यह तस्वीरें देख कर यक़ीन हो गया की Mehrangarh Fort Jodhpur का ताज है।
तो क्या आप एक बार फिर से जाना जाएँगे?
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS