जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल का दूसरा बजट गुरुवार को पेश किया है। बजट पेश करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने गृहनगर को ध्यान में रखते हुए कई सौगातें बांटी हैं। जानिए बजट में जोधपुर को क्या मिला…
1. लोहावट और भोपालगढ़ में ट्रॉमा सेंटर की घोषणा
2. ओसियां में मदर चाइल्ड केयर सेंटर
3. जोधपुर सहित तीन शहरों में पैक्ट सिटी स्कैन मशीन
4. जोधपुर अजमेर को मिले राजकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय
5. एमडीएम अस्पताल में ओपीडी का विकास और 30.30 बेड के 4 नए वार्ड की घोषणा की गई
6. जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय में नए प्रौद्योगिकी संस्थान के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
7. रातानाडा पशु चिकित्सालय के नए भवन के लिए एक करोड़ का प्रस्ताव
8. हैंडीक्राफ्ट निर्यात एक्सपो जोधपुर में होगा इस पर तीन करोड़ खर्च होंगे
9. जोधपुर में रिफाइनरी को बेनिफिट करने और रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए हाइड्रोकार्बन स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले जाएंगे
10. शारीरिक शिक्षक महाविद्यालय में अलग.अलग सेगमेंट विकास के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
11. एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज को अपडेट करने के लिए 20 करोड़ का प्रावधान
12. हर शनिवार को सरकारी स्कूलों में रहेगा नो बैग डे
13. जोधपुर बनाड़ धुन्धाडा में सडक़ों के विकास के लिए 59 करोड़
14. पीपाड़ परिवहन कार्यालय को जिला परिवहन कार्यालय में क्रमोन्नत किया
15. जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का ऑडिटोरियम बनेगा
16. जोधपुर नगर निगम में सीवरेज की समस्याओं के निदान के लिए शकर मशीन खरीदी जाएगी इसके लिए दो करोड़ का प्रावधान
17. जोजरी नदी पर तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेंगे
18. आईआईटी जोधपुर व एम्स जोधपुर संस्थाओं में स्टार्टअप इनक्यूबेटर कार्यक्रम होंगे
19. जोधपुर के टाउन हॉल का 5 करोड रुपए में उद्धार होगा
20. खेजड़ली में 10 लाख की लागत से शहीद स्मारक
21. क्षेत्रीय विधि प्रयोगशाला जोधपुर में डीएनए टेस्ट की सुविधा मिलेगी
22. जोधपुर सहित चार जिलों के पुलिस थानों को अतिरिक्त मोबाइल यूनिट
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS