( Corona virus In Rajasthan ) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार देर रात एक बड़ा लिया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियात के तौर पर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर आदि को 30 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में आयोजित होने वाले म्यूजिक इन द पार्क तथा नाटक मंचन जैसे कार्यक्रम भी स्थगित रहेंगे।
जानें क्या है कोरोना वायरस के लक्षण और इसका इलाज : Corona Virus Symptoms & Treatment
मुख्यमंत्री नेे लोगों से अपील की है कि कोरोना के विषय में भयभीत नहीं होने की सलाह दी है और लोगों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें तथा आवश्यकता होने पर ही सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें।
3 लाख लोगों की कोरोना के संक्रमण की स्क्रीनिंग : अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए 370 लोगों की जांच की गई है, जिसमें से केवल 3 ही मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। पीड़ित मरीजों का इलाज सही दिशा में चल रहा है। बैठक में यह भी बताया गया कि राज्य में कुल 3 लाख लोगों की कोरोना के संक्रमण की स्क्रीनिंग की गई है।
जयपुर में इटली से आये कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों को ठीक किया गया है !!
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS