अब तक के इतिहास में प्रकृति को नुकसान पहुँचाने वाली घटनाओं में जितना नाम चीन का शामिल है उतना अन्य किसी देश का नहीं है. चीन की एक लापरवाही का नतीजा पहले ही पूरी दुनिया भुगत रही है, जिसका अभी तक कोई निश्चित तोड़ नहीं मिल पाया है. ऐसे में एक और खबर आई है, नए वायरस के मिलने की, जिसका नाम है Hanta Virus, दुःख की बात यह की यह वायरस भी चीन में पाया गया है. चीन के शाडोंग प्रान्त में Hanta Virus से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
क्या होता है Hanta Virus?
विशेषज्ञों के मुताबिक, यह वायरस कोरोना वायरस की तरह नहीं है. यानि यह छूने से या हवा और सांस के द्वारा नहीं फैलता है. hanta virus चूहे या गिलहरी जैसे जानवरों से संपर्क में आते हैं. यह वायरस मुख्य रूप से चूहों में होता है, इससे चूहों को कोई खतरा नही होता. लेकिन अगर कोई इंसान ऐसे चूहे के संपर्क में आ जाता है तो यह स्वस्थ इंसान के लिए जानलेवा है.
कैसे होता है Hanta Virus से संक्रमण?
हालांकि Hanta Virus छूने से या एक दुसरे से नहीं फैलता है. जब कोई व्यक्ति चूहों के मल, पेशाब या गंदगी के सम्पर्क में आ जाता है और फिर अपनी आंख, नाक और मुंह को छू लेता है तो वह व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित हो सकता है.
इंसान में Hanta Virus के लक्षण?
Hanta Virus से संक्रमित व्यक्ति को बुखार, सिर दर्द, बदन-दर्द, पेट में दर्द, उल्टी, डायरिया जैसी समस्या हो जाती है. अगर इन लक्षणों से ग्रसित व्यक्ति को अगर समय पर इलाज नहीं मिलता है तो उसके फेफड़ों में पानी भर जाता है, जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है.
सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार Hanta Virus भी जानलेवा है. इससे संक्रमित हो जाने पर लोगों की मौत का आंकड़ा 38% तक है, यानी संक्रमित होने वाले 100 लोगों में से 38 लोगों की मौत होने की संभावना रहती है.
सबसे ज्यादा जानवरों को खाने वाले देशों में शायद चीन पहले नंबर पर आता है. बिना सोचे-समझे किसी भी जानवर को खा जाते है लोग, फिर उन जानवरों के रोग ऐसे भयंकर परिणाम बनकर उभरते हैं जिनका इलाज भी दुष्वर होता है. आज की परिस्थितियां पूरी दुनिया के सामने एक उदाहरण है प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का, बिना सोचे-समझे किसी भी प्राणी को भोजन बना लेने का.
और आज भारत एक उदाहरण बन कर उभरा है पुरे विश्व में जहां शाकाहार को सर्वोपरि रखा गया है जिसे आज पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है.
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS