Proud Moment for Jodhpur – देश सेवा के लिये अग्रणी जोधपुर का एक बार फ़िर मारवाड का मान बढाया है ।
जिले के पीपाड़ रोड के नजदीक आशापुर गांव के रवींद्र कटाणिया इंडियन मिलिट्री अकेडमी,देहरादून से पास आउट होकर भारतीय सेना में अन्तिम रूप से कमीशन प्राप्त किया है।जिससे सम्पूर्ण समाज के साथ साथ,आशापुर गांव और नजदीकी एरिये में जश्न का माहौल है। माता-पिता परिवार और गांव का नाम रोशन करने वाले रविंद्र को शुरू से ही फौज में जाने की इच्छा थी। पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल दर्जे का था। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों और सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी उत्तम प्रदर्शन रहा।
भारतीय नौसेना में करीब 30 बरस सेवा दे चुके, सेवारत मार्स चीप पेटी ऑफिसर पिता, गुरदयाल कटाणिया ने बताया कि, “मैं बच्चों को लेकर शुरू से उनके कैरियर के लिए गंभीरता पूर्वक सोचता था, मुझे भारतीय नौसेना ने जो सिखाया उसका अनुसरण करवाया।
भारतीय नौसेना ने बहुत अच्छा प्लेटफार्म दिया, रवि स्कूल कैप्टन भी रहा ।ट्वेल्थ के बाद नेशनल डिफेंस एकेडमी की बहुत कोशिश की लेकिन अंतिम रूप से चयन नहीं हुआ, फिर बीटेक श्री राम यूनिवर्सिटी चेन्नई से किया ,वहां भी खेलकूद और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन रहा।बीटेक के बाद चार बार एस एस बी साक्षात्कार में असफल हो गया फिर भी हिम्मत नहीं हारी और अंतत: सी डी एस एंट्री स्कीम में अंतिम रूप से चयन हो गया मेरे और परिवार के लिये यह और भी ज्यादा गर्व की बात है कि दोनों बच्चे भारतीय नौसेना में मेरे सेवारत होते हुये अधिकारी बन रहे हैं ।
कोरोना संक्रमण के चलते पासिंग आउट परेड समारोह में शामिल नहीं होने का थोड़ा गम जरूर है लेकिन मीडिया का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने पूरी एक्टिविटी को लाइव दिखाया ।
नजदीकी पारिवारिक मित्र दीपक लेगा ने बताया कि कैडेट की दादी जी ने शहर में मजदूरी करके उनके पिता को पढ़ाया। पिता हमेशा यही सोचकर भारतीय नौसेना में अपनी सेवा देते रहे कि बच्चों को मां का उदाहरण देकर उनका हौसला बढ़ाते रहे। रवि ने छोटे भाई को भी मार्गदर्शन दिया,उनसे प्रेरित हो,छोटे भाई प्रदीप ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडगवासला में प्रशिक्षण पूर्ण कर, अभी इंडियन मिलिट्री अकादमी,देहरादून में प्रशिक्षणरत है।
दोनो ऑफिसर की सौभाग्यवती माता तुलसी देवी ने बताया कि मुझे बहुत गर्व है कि मेरे दोनो लाल भारतीय सेना में सेवा देंगे, साथ ही पिताजी ने दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।ऑफिसर्स के परिवार में दादा- गंगाराम, मंगलाराम एक्स आर्मी, काका- बलदेव राम, बगाराम घमंडाराम ओमाराम सोहनराम बड़े पापा-भगाराम,बुआ कमला ओमा व सोहन,भाई-अर्जुन अशोक शंकर जितेंद्र और पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
Story by : Hemant Lalwani
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS