People

Story of Social Media Influencer Thar Desert photography AKA Sharvan Patel – जो अपनी फोटोग्राफी से थार मरुस्थल की खोयी हुई पहचान को वापस दिला रहे है – People of Jodhpur

Story of Social Media Influencer Thar Desert photography AKA Sharvan Patel – जो अपनी फोटोग्राफी से थार मरुस्थल की खोयी हुई पहचान को वापस दिला रहे है – People of Jodhpur
Saurabh Soni

राजस्थान की छवि यूँ तो अनुठी और अपने आप में बहुत ही inspirational थी, आज भी है और आगे भी हमेशा रहेंगी.ओर इस अनूठी छवी को दिखाने की कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है और वो है Sharvan Patel का.

Sharvan Patel जोधपुर जिले के छोटे से  गाँव मेलबा में पले-बढ़े है. जोधपुर से ही इन्होंने अपनी B.sc और B.Ed. complete की. इसके आलावा इन्होंने प्रधानमंत्री के GSDP course को भी complete किया और पिछले 2 सालों से ये CAZRI में भारत सरकार के एक किसानों के लिए चलाये जा रहे  project से जुड़े हुए हैं.

Nature और village life में इनका बचपन बीता है और इस वातावरण से इनको बहुत प्यार है. इसलिए इनका काम के बाद का अधिकतर समय ऐसे ही वातावरण को देखने, उसे जीने में और wild life को explore करने में व्यतीत होता है. गाँव के बुजुर्ग लोगों के साथ समय बिताना, उनसे पुरानी और जरुरी जानकारियाँ लेना उन्हें नई जानकारियों से अवगत करवाना, इनके मुख्य कार्यों में शामिल है.

अन्य लोगों को भी यह जानकारी मिले इसलिए उन्होंने इन चीजों को कैमरे में कैद करना शुरू किया. ये nature से related photos click करते और उन्हें social media पर share भी करते हैं. शुरू में तो बस ऐसे ही शौक के तौर पर click and share करते थे. जब social media पर उसका बहुत ही अच्छा response मिला, लोगों को उनके photos बहुत पसंद आये, तो Shravan जी को प्रोत्साहन मिला और उन्होंने अपने विचार, जो अपने आस-पास देखते हैं, महसूस करते हैं, वो सब लोगों के साथ share करने लगे और लोगों को nature और village life के प्रति जागरूक भी करने लगे.

Shravan कहते हैं कि, “मुझे photography की बारीकियों का ज्यादा ज्ञान नहीं था बस अपनी नज़रों से जो देखता उसे वैसे ही कैमरे में capture कर लेता”. और उनकी यही originality लोगों के दिलों को छू गयी.

सबसे मजेदार या inspirational बात हमें Shravan ने बताई कि, because of his photography, गाँव के एक बुजुर्ग को एक फिल्म में काम करने के लिए film वालों ने offer किया है और तो और उनकी photography के कारण उस गाँव और ढाणी में जल्दी ही किसी project के रूप में shooting होने वाली है. Shravan का कहना है कि, “मुझे बहुत ख़ुशी है कि मेरी वजह से किसी को कुछ आर्थिक मदद मिली .”

इनके pictures देख कर इनके friends ने इन्हें instagram page create करने का suggestion दिया और page create करने में इनकी मदद भी की. उसके बाद से Shravan जी का जो सफ़र शुरू हुआ है उसका असर ये हुआ कि, इनके काम से प्रभावित होकर Helo app से as a original content creator इन्हें invitation आया था. इस app के साथ इन्होंने कुछ समय काम भी किया. जिसमें उनके काम की बहुत तारीफ हुई और उन्हें एक DSLR Camera भी Gift किया गया . फिलाहल helo app बंद हो चुका है.

Thar Desert Photography Insta Profile Link : https://www.instagram.com/thar_desert_photography/

उसके बाद इन्होंने अपने insta page @thar_desert_photography पर focus करना शुरू कर दिया. जो इन्होंने पिछले वर्ष ही create किया था और बहुत ही कम समय में बहुत ही अच्छी लोकप्रियता प्राप्त की है. इस page के जरिये Shravan wild life को explore कर रहे हैं, लोगों को nature के प्रति सम्मान, जागरूकता और उसकी importance सिखा रहे हैं. इनके कुछ photos और clips तो बहुत ही ज्यादा popular हो चुके हैं ओर राजस्थान ही नहीं राज्य से बाहर भी पत्र पत्रिकाओं में छपे है! जिनमें इन्होंने थार के स्थानीय पेड़-पौधों जैसे की कैर आदि जो अक्सर लोग काट देते हैं जिन पर कई पशु-पक्षियों के आवास होते हैं वो नष्ट हो जाते हैं. अपने content के माध्यम से Shravan जी ने लोगों को इसे समझाने की कोशिश, जिसका लोगों पर सकारात्मक प्रभाव भी पड़ा, इसके अलावा इन्होंने,  highways पर वन्यजीवों की मौतों पर भी सर्वे किया है ओर बहुत से घायल जीवों को बचाया भी है! तेज रफ़्तार गाड़ियों की चपेट में आने से ये जीव अपनी जान गँवा देते हैं उनके लिए इन्होंने लोगों को aware किया और आगे भी ये अपने page के माध्यम से लोगों को पर्यावरण और समस्त जीवों की रक्षा के प्रति जागरूक करते रहेंगे.

View this post on Instagram

video is heart breaking freinds. its second reels of that video. think how animals killing due to Human interfere in wildlife areas and how we are senseless for that. just i am sharing today because in last two days i seen 20 dead animal in just 200km on local roads highway is not included. think about worldwide conditions. हृदय भर आता है मेरा इनके बारे में सोचकर कुछ दृश्य तो मैं शायद कभी भूला ना पाऊ जब एक मादा नेवले के पास बैठे उसके दो बच्चे उसके स्तन से दूध पीने की कोशिश कर रहे थे जबकि उसे किसी स्कोर्पियो वाले ने कूचल दिया था ओर वो मर चुकी थी😓 दूसरा सड़क पर घायल पड़े एक बुलबुल को उसके पांच साथी उठाने की कोशिश कर रहे थे पर तब तक में पहुंच गया ओर उसे उठाकर घर ले गया बदकिस्मती से कोई कार वाला आ जाता तो कुचल जाता! सात दिन के इलाज के बाद जब वो ठीक हुआ तो मैंने उसे उसी जगह लाकर छोड़ दिया! सबको जीने का अधिकार है मित्रों! आपको कोई पैसे खर्च नहीं करने है इनके लिए सिर्फ विडियो शेयर करते रहिए जरूर लोगों के मन में संवेदना जगेगी🙏🙏 #thardesertphotography #savewildlife #saveanimals #saveanimal

A post shared by Thar Desert Rajasthan (@thar_desert_photography) on

page शुरू करने के पीछे Shravan जी का intension यही था कि आजकल के  सोशलमीडिया पर हाईप्रोफाइल दिखावटी trend के विपरीत देशी जीवनशैली को लोगों तख पहुंचाई जानी चाहिये! सबसे ख़ास बात इनके photography की जो view ये खुद feel करते हैं वही feeling ये लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं कोई scene अलग से photography के लिए create नहीं करते, manipulate फोटो लेना इन्हें बिल्कुल पंसद नहीं है, बल्कि जो दिख रहा है उसे वैसे के वैसे ही capture कर लेते हैं और यही  original content creator का जादू युवाओं को इनके पेज पर खींच लाता है.

गाँव के प्राकृतिक वातावरण में रहते हुए और महत्वपूर्ण जानकारियाँ लेते हुए Shravan का experience बहुत ही अच्छा रहा. Shravan कहते हैं कि, “wild life को explore करते हुए मेरा बहुत से लोगों से जुड़ाव हुआ जो प्रकृति के साथ चलना चाहते है”. Future में Shravan social media pages और अन्य लोग जो पर्यावरण और वन्य जीवों के संरक्षण में योगदान देना चाहते हैं, उनके साथ मिलकर और भी महत्वपूर्ण कार्य और संरक्षण कार्यक्रम करना चाहते हैं.

“राजस्थान और थार की जो ecofriendly lifestyle थी उसे लोगों में पुनर्जीवित करने , प्रकृति के प्रति लोगों में संवेदनशीलता जगा पाऊ, यही मेरी विचारधारा है.” – Shravan Patel

People
Saurabh Soni

24jun👶 खावण खंडो (Foodie) 😋Blogger, Video Editor, Animal Lover & Part-Time Motivator 😜

More in People

6 YOUNG INSPIRING WOMEN’S OF JODHPUR | Influencers of Jodhpur

Jodhpur SearchMarch 8, 2021

Meet Mr. RISHABH PALIWAL : A Young Photographer and a Traveller | who Explore the world with hi different vision of Photography.

ritu singh chauhanFebruary 18, 2021

Story of a young Entrepreneur, who Made her Hobby, her profession | Keerti Vyas : Who soon started her own “Art and Craft” Official Business.

ritu singh chauhanFebruary 18, 2021

Javri Chand Goliya : A Social Worker in Jodhpur | Owner of Mahaveer Ram Rasoda | कौन है महावीर राम रसोड़े के संस्थापक ? Real Life Inspirational Stories

Saurabh SoniFebruary 18, 2021

Inspirational Story of A Dancer, Choreographer, State, National & International Award Winner – Prerna Rathi | आईये जानते हैं RHYTHM DANCE INSTITUTE की Director प्रेरणा राठी की कहानी.

ritu singh chauhanJanuary 18, 2021
Story of Sir Pratap King of Jodhpur

Who is Lieutenant-General Sir Pratap Singh? महाराजा सर प्रताप सिंह का जीवन परिचय – History of Jodhpur

Saurabh SoniDecember 1, 2020

जानिए Ashutosh kalla की story, कैसे एक engineer ने engineering छोड़ के अपनी photography की journey start की और कैसे बने jodhpur के एक नामी व Passionate photographer – People of Jodhpur

ritu singh chauhanNovember 7, 2020
Khushali Bhurat ( Flog by Khushali) Jodhpur Food Blogger

जोधपुर की खुशाली जो Event Organiser होने के साथ – साथ Food Blogger भी है इन्होने , Jodhpuri Food Culture को एक अलग ही पहचान दिलाई है – Food Stories of Jodhpur

Saurabh SoniOctober 7, 2020

Founder of Jodhpur : Rao Jodha | जोधपुर के संस्थापक, जिन्होंने अपना राज्य पुनः पाने हेतु 15 वर्षों तक मेवाड़ की सेना के साथ युद्ध किया | राव जोधा – History of Jodhpur

Saurabh SoniSeptember 11, 2020