राजस्थान की छवि यूँ तो अनुठी और अपने आप में बहुत ही inspirational थी, आज भी है और आगे भी हमेशा रहेंगी.ओर इस अनूठी छवी को दिखाने की कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है और वो है Sharvan Patel का.
Sharvan Patel जोधपुर जिले के छोटे से गाँव मेलबा में पले-बढ़े है. जोधपुर से ही इन्होंने अपनी B.sc और B.Ed. complete की. इसके आलावा इन्होंने प्रधानमंत्री के GSDP course को भी complete किया और पिछले 2 सालों से ये CAZRI में भारत सरकार के एक किसानों के लिए चलाये जा रहे project से जुड़े हुए हैं.
Nature और village life में इनका बचपन बीता है और इस वातावरण से इनको बहुत प्यार है. इसलिए इनका काम के बाद का अधिकतर समय ऐसे ही वातावरण को देखने, उसे जीने में और wild life को explore करने में व्यतीत होता है. गाँव के बुजुर्ग लोगों के साथ समय बिताना, उनसे पुरानी और जरुरी जानकारियाँ लेना उन्हें नई जानकारियों से अवगत करवाना, इनके मुख्य कार्यों में शामिल है.
अन्य लोगों को भी यह जानकारी मिले इसलिए उन्होंने इन चीजों को कैमरे में कैद करना शुरू किया. ये nature से related photos click करते और उन्हें social media पर share भी करते हैं. शुरू में तो बस ऐसे ही शौक के तौर पर click and share करते थे. जब social media पर उसका बहुत ही अच्छा response मिला, लोगों को उनके photos बहुत पसंद आये, तो Shravan जी को प्रोत्साहन मिला और उन्होंने अपने विचार, जो अपने आस-पास देखते हैं, महसूस करते हैं, वो सब लोगों के साथ share करने लगे और लोगों को nature और village life के प्रति जागरूक भी करने लगे.
Shravan कहते हैं कि, “मुझे photography की बारीकियों का ज्यादा ज्ञान नहीं था बस अपनी नज़रों से जो देखता उसे वैसे ही कैमरे में capture कर लेता”. और उनकी यही originality लोगों के दिलों को छू गयी.
सबसे मजेदार या inspirational बात हमें Shravan ने बताई कि, because of his photography, गाँव के एक बुजुर्ग को एक फिल्म में काम करने के लिए film वालों ने offer किया है और तो और उनकी photography के कारण उस गाँव और ढाणी में जल्दी ही किसी project के रूप में shooting होने वाली है. Shravan का कहना है कि, “मुझे बहुत ख़ुशी है कि मेरी वजह से किसी को कुछ आर्थिक मदद मिली .”
इनके pictures देख कर इनके friends ने इन्हें instagram page create करने का suggestion दिया और page create करने में इनकी मदद भी की. उसके बाद से Shravan जी का जो सफ़र शुरू हुआ है उसका असर ये हुआ कि, इनके काम से प्रभावित होकर Helo app से as a original content creator इन्हें invitation आया था. इस app के साथ इन्होंने कुछ समय काम भी किया. जिसमें उनके काम की बहुत तारीफ हुई और उन्हें एक DSLR Camera भी Gift किया गया . फिलाहल helo app बंद हो चुका है.
Thar Desert Photography Insta Profile Link : https://www.instagram.com/thar_desert_photography/
उसके बाद इन्होंने अपने insta page @thar_desert_photography पर focus करना शुरू कर दिया. जो इन्होंने पिछले वर्ष ही create किया था और बहुत ही कम समय में बहुत ही अच्छी लोकप्रियता प्राप्त की है. इस page के जरिये Shravan wild life को explore कर रहे हैं, लोगों को nature के प्रति सम्मान, जागरूकता और उसकी importance सिखा रहे हैं. इनके कुछ photos और clips तो बहुत ही ज्यादा popular हो चुके हैं ओर राजस्थान ही नहीं राज्य से बाहर भी पत्र पत्रिकाओं में छपे है! जिनमें इन्होंने थार के स्थानीय पेड़-पौधों जैसे की कैर आदि जो अक्सर लोग काट देते हैं जिन पर कई पशु-पक्षियों के आवास होते हैं वो नष्ट हो जाते हैं. अपने content के माध्यम से Shravan जी ने लोगों को इसे समझाने की कोशिश, जिसका लोगों पर सकारात्मक प्रभाव भी पड़ा, इसके अलावा इन्होंने, highways पर वन्यजीवों की मौतों पर भी सर्वे किया है ओर बहुत से घायल जीवों को बचाया भी है! तेज रफ़्तार गाड़ियों की चपेट में आने से ये जीव अपनी जान गँवा देते हैं उनके लिए इन्होंने लोगों को aware किया और आगे भी ये अपने page के माध्यम से लोगों को पर्यावरण और समस्त जीवों की रक्षा के प्रति जागरूक करते रहेंगे.
page शुरू करने के पीछे Shravan जी का intension यही था कि आजकल के सोशलमीडिया पर हाईप्रोफाइल दिखावटी trend के विपरीत देशी जीवनशैली को लोगों तख पहुंचाई जानी चाहिये! सबसे ख़ास बात इनके photography की जो view ये खुद feel करते हैं वही feeling ये लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं कोई scene अलग से photography के लिए create नहीं करते, manipulate फोटो लेना इन्हें बिल्कुल पंसद नहीं है, बल्कि जो दिख रहा है उसे वैसे के वैसे ही capture कर लेते हैं और यही original content creator का जादू युवाओं को इनके पेज पर खींच लाता है.
गाँव के प्राकृतिक वातावरण में रहते हुए और महत्वपूर्ण जानकारियाँ लेते हुए Shravan का experience बहुत ही अच्छा रहा. Shravan कहते हैं कि, “wild life को explore करते हुए मेरा बहुत से लोगों से जुड़ाव हुआ जो प्रकृति के साथ चलना चाहते है”. Future में Shravan social media pages और अन्य लोग जो पर्यावरण और वन्य जीवों के संरक्षण में योगदान देना चाहते हैं, उनके साथ मिलकर और भी महत्वपूर्ण कार्य और संरक्षण कार्यक्रम करना चाहते हैं.
“राजस्थान और थार की जो ecofriendly lifestyle थी उसे लोगों में पुनर्जीवित करने , प्रकृति के प्रति लोगों में संवेदनशीलता जगा पाऊ, यही मेरी विचारधारा है.” – Shravan Patel
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS