People

Story of a young Entrepreneur, who Made her Hobby, her profession | Keerti Vyas : Who soon started her own “Art and Craft” Official Business.

Story of a young Entrepreneur, who Made her Hobby, her profession | Keerti Vyas : Who soon started her own “Art and Craft” Official Business.
ritu singh chauhan

मुझे बचपन से ही art में बहुत रूचि रही थी । मुझे हमेशा से ही कुछ न कुछ draw करने व हर रोज़ कुछ न कुछ बनाते रहने का शौक़ रहा हैं। मग़र उस समय मुझे यह मालूम नहीं था कि इसे as a subject भी पढ़ा जा सकता है और इसको as a profession भी choose किया जा सकता है। drawing और painting के कारण ही मेरा fashion designing में भी interest पैदा हुआ। जैसे जैसे मैं बड़ी होती गयी मुझे इस stream का knowledge होना शुरू हुआ और humanities ने मुझे सबसे ज़्यादा influence किया। मैंने मन बनाया की मैं इसी stream को choose करूँगी और fashion designing में अपना career बनाऊँगी। मगर मेरे माता पिता चाहते थे कि मैं 11th और 12th में science maths opt करूँ क्योंकि उनके मुताबिक़ fashion designing 12th के बाद करना ज़्यादा बेहतर था। मैंने उनका कहा माना और science maths opt की। 2-3 महिने बीते, मेरा पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था, मुझे अंदर से खाली महसूस होता था और जब मैं अपने दोस्तों को arts में वो सब करता देखती जिसमें मेरी रूचि हमेशा से रही है तो मेरा भी मन करता था कि काश मैं भी वही कर पाती।

मैंने फिर यह निर्णय लिया कि मैं अपने parents से बात कर अपना subject बदलवाऊँगी। मेरे parents ने मुझे समझा और खुशी खुशी मुझे अपनी stream बदलने दी। उसी समय मैंने paintings व artworks बनाने शुरू किये और 2017 में Instagram के through अपना page @wonderous_astonishing_art शुरू किया। उस समय मेरा page इतना active नहीं रहता था मगर पिछले डेढ़ साल से मैंने अपने काम के through अपना page काफ़ी हद तक grow किया है और आगे भी करती रहूँगी। जिन्होंने मुझे इस field में inspire किया वे लोग वहीं सब हैं जिनको मैं मेहनत करते देखती हूँ। मैं जब किसी को अपने काम के प्रति इतना dedicated और devoted देखती हूँ तो मुझे भी hardwork करने की motivation मिलती है। जिनका काम मुझे बेहद पसंद है, वो है Nrupam from Ahemdabad और nikhat from bhilai क्योंकि इन्होंने खुद से अपना artform create किया है, इन्हें हर रोज़ कुछ नया करते देख मुझे भी inspiration मिलती है। मुझे acrylic व water colour paintings बहुत पसन्द है।

इसी के साथ साथ मैने digital sketch, fluid art, knife painting, dot painting, CD painting, pot painting जैसे कई तरह की paintings try की है। मैं ARTC foundation के साथ जोधपुर स्थित wall art program और wall painting social
Projects का भी हिस्सा रह चुकी हूँ। मैंने srijanansh company के साथ as a co-founder भी काम किया है। LKG cafe and restro में allure star company में commercial wall painting भी की है।

lockdown के चलते मैंने rajasthan studio के साथ मिल कर workshops host की जिसमें मैंने character designing सीखाई और Artist booth जो all over india के artists का page है, उनके “campaign 51for51” में workshop ली और water colour floral wreth सीखाया।


मेरे लिए art एक therapy जैसा है। जिसके through मुझे mental peace मिलता है और मैं बहुत productive feel करती हूँ। मैं अपने खाली समय मे web surfing व research करती रहती हूँ, online platforms जैसे pintrest और google पर भी refrence images देखती हूँ और नए नए artforms ढूंढ कर उन्हें try करने की कोशिश करती हूँ और अपनी skills improve करने की कोशिश करती हूँ। जैसा कि मैंने कहा कि पहले मेरा page इतना active नहीं था लेकिन पिछले एक-डेढ़ साल से मैं इस page को run कर रही हूँ और grow कर रही हूँ।फ़िलहाल मैं एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में हूँ, मैं अपना logo और business cards launch करने वाली हूँ और अपनी खुद की series “faces of jodhpur” start करने वाली हूँ।

मेरा ultimate goal यही है कि मैं अपने art को उस level तक ले जा सकूँ जहाँ मुझे अपने आप से कोई शिकायत न रहे। मैं financially और professionally satisfied रहूँ और अपने parents को proud feel करवा सकूँ। मेरे parents ने हमेशा , हर मोड़ पर मुझे support किया है और मेरा साथ दिया हैं। मेरे business start करने में भी वे मेरा पूरा साथ दे रहे हैं जिसके लिए मैं उनकी हमेशा शुक्रगुज़ार रहूंगी।

More in People

6 YOUNG INSPIRING WOMEN’S OF JODHPUR | Influencers of Jodhpur

Jodhpur SearchMarch 8, 2021

Meet Mr. RISHABH PALIWAL : A Young Photographer and a Traveller | who Explore the world with hi different vision of Photography.

ritu singh chauhanFebruary 18, 2021

Javri Chand Goliya : A Social Worker in Jodhpur | Owner of Mahaveer Ram Rasoda | कौन है महावीर राम रसोड़े के संस्थापक ? Real Life Inspirational Stories

Saurabh SoniFebruary 18, 2021

Inspirational Story of A Dancer, Choreographer, State, National & International Award Winner – Prerna Rathi | आईये जानते हैं RHYTHM DANCE INSTITUTE की Director प्रेरणा राठी की कहानी.

ritu singh chauhanJanuary 18, 2021
Story of Sir Pratap King of Jodhpur

Who is Lieutenant-General Sir Pratap Singh? महाराजा सर प्रताप सिंह का जीवन परिचय – History of Jodhpur

Saurabh SoniDecember 1, 2020

जानिए Ashutosh kalla की story, कैसे एक engineer ने engineering छोड़ के अपनी photography की journey start की और कैसे बने jodhpur के एक नामी व Passionate photographer – People of Jodhpur

ritu singh chauhanNovember 7, 2020
Social Media Influencer Thar Desert Photography

Story of Social Media Influencer Thar Desert photography AKA Sharvan Patel – जो अपनी फोटोग्राफी से थार मरुस्थल की खोयी हुई पहचान को वापस दिला रहे है – People of Jodhpur

Saurabh SoniOctober 20, 2020
Khushali Bhurat ( Flog by Khushali) Jodhpur Food Blogger

जोधपुर की खुशाली जो Event Organiser होने के साथ – साथ Food Blogger भी है इन्होने , Jodhpuri Food Culture को एक अलग ही पहचान दिलाई है – Food Stories of Jodhpur

Saurabh SoniOctober 7, 2020

Founder of Jodhpur : Rao Jodha | जोधपुर के संस्थापक, जिन्होंने अपना राज्य पुनः पाने हेतु 15 वर्षों तक मेवाड़ की सेना के साथ युद्ध किया | राव जोधा – History of Jodhpur

Saurabh SoniSeptember 11, 2020