दोस्तों जिस तरह सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ा है उससे यह साफ़ लगने लगा है की आने वाला दौर भी सोशल मीडिया का ही होगा , अब इसका इस्तेमाल लोगो को जोड़ने के साथ साथ मार्केटिंग के लिए भी होने लगा है | आज की हमारी कहानी सोशल मीडिया से पहचान पाने वाले जोधपुर के मुकेश चौधरी की, जो आज Social Media से नाम और पैसा दोनों कमा रहे है, आइये मिलते है हमारी आज की कहानी से,
मेरा नाम मुकेश चौधरी है , मैं एक Anchor और आंत्रप्रेन्योर ( Entrepreneur ) हूँ, आप यूँ कह सकते है में एक आर्टिस्ट होने के साथ-साथ, एक Business Man भी हूँ !! मेरी जिंदगी के शुरूआती साल आर्मी में गुजरे, मेरे पिताजी आर्मी में थे, देश के अलग-अलग शहरो से मेरी schooling हुई, जिसने मेरी पर्सनालिटी को बनाने या कह सकते है Groom करने मैं बहुत मदद की, मैं बचपन से ही आर्मी ऑफिसर बनना चाहता था, मैंने इसके लिए बहुत कोशिश की और 11 बार SSB (Service Selection Board) Interview दिए, लेकिन उसमे मैं सफल नहीं हुआ, इस दौरान मेरी इंजीनियरिंग भी चल रही थी , इंजीनियरिंग के बाद मेरा placement एक German company में हुआ और अच्छा package भी मिला, लेकिन मुझे कहीं ना कहीं ये लगता था कि मैं 9 से 5 की जॉब के लिए नहीं बना हूँ !!
रेडियो shows या यूँ कह लीजिये मुझे आवाज की दुनिया बड़ी अच्छी लगती थी, तो मैंने Delhi से रेडियो jockey और anchoring का Course किया, इसके बाद मैंने FM रेडियो में RJ की जॉब की !! साथ साथ में लोकल shows में anchoring भी करने लगा, और धीरे-धीरे मेरा यह काम बढ़ने लगा और पुरे देश में, मैंने कई shows किये !! Anchoring मेरे लिए बहुत Exiting Field है, जब भी में कही show के लिए जाता हूँ तो मुझे हर बार नये- नये लोग मिलते है, जिनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं !!
जब मैं वापस जोधपुर आया तो मुझे एहसास हुआ की जोधपुर बाकि शहरों से बहुत अलग है यहाँ की अपनायत, यहाँ की संस्कृति, विरासत और खाना पुरे World में प्रसिद्ध है, तो मैंने सोचा कि क्यों ना जोधपुर की खासियत को दुनिया के सामने लाया जाये, तब हमने “Jodhpur – The Blue Heaven “ Facebook Page की शुरुआत की, लोगो ने इस पेज को बहुत प्यार दिया और आज हमारे पेज पर 245000+ Followers है और रोज नये लोग हमसे जुड़ रहे है |
मेरा ऐसा मानना है कि, आपको अपने Passion को फॉलो करना चाहिए, हालाँकि यह इतना आसान नहीं है, इसमे आपको बहुत सारी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ेगा, लेकिन End Result बहुत ही बेहतरीन होगा | मैंने बहुत सारे ऐसे लोगो को देखा है जो Government Jobs और प्राइवेट Jobs में है, लेकिन अपनी job से संतुष्ट नहीं है | इसलिए मैं बस आप सभी से यही कहना चाहूँगा कि जिस काम को करके आपको अच्छा लगता है आप वही काम कीजिये | एक और बात जो मैं इसमें Add करना चाहूँगा कि, अगर आप आर्टिस्ट है और अपना Passion फॉलो कर रहे है तो थोडा financially ( आर्थिक रूप से ) खुद को स्टेबल रखे , जैसे “ Warren Buffet कहते है कि आपके पास 2 से 3 Income Source होने चाहिए ” जिससे आपको अपने passion को फॉलो करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी , मुझे ऐसा लगता है बहुत सारे Artist ऐसा नहीं सोचते है, जिस कारण उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है !!
दोस्तों ये थी “Entreprenurs of Jodhpur” की पहली कहानी उम्मीद करते है , मुकेश की कहानी से आपको कुछ सीखने को मिला हो !! शुक्रिया
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS