Food

Foodie Friends Ready to Guide You | What to Eat ? Where to Eat | Story of food bloggers and entrepreneurs Amit & Manisha.

Foodie Friends Ready to Guide You | What to Eat ? Where to Eat | Story of food bloggers and entrepreneurs Amit & Manisha.
Saurabh Soni

Amit by profession एक property dealer है और सबसे जरुरी, जो एक food blogger के लिए होता है कि, वो एक foodie है ऐसा उनका खुद का कहना है.

Amit एक Foodie होने के साथ-साथ एक traveller भी है और अलग-अलग जगहों पर जाना और वहां के खाने को explore करना उन्हें अच्छा लगता है. ताकि बाकी लोगों को भी पता चले कि शहर में कौनसी नई जगह open हुई है और किस जगह पर कौनसी dish, best और famous है.

यही Food blogging का मुख्य उद्देश्य होता है और इसी purpose से अमित और मनीषा ने मिलकर अपना page create किया, ताकि ये लोगों को guide कर सकें कि good food कहाँ मिलता है और मजे की बात ये है कि इन्होंने अपने page का नाम भी @guidegoodfood ही रखा हैं. अमित का कहना है की, जिस जगह लोग जा चुके हैं वहां तो उनको पता होता है कि क्या खाना है, पर जो new places है और वहां क्या famous है यहाँ हम उन्हें guide करते हैं. इसलिए ये नाम उनके mind में आया. Page को Amit और इनकी partner Manisha दोनों मिलकर handle करते हैं.

Amit और Manisha दोनों को ही traveling का भी बहुत शौक है. दोनों ने बताया कि, “हम जहाँ भी जाते हैं वहां की best dishes को explore करते हैं ताकि जो दुसरे foodies हैं, वो किसी भी जगह जाए तो उन्हें confusion ना हो कि वहां जाके खाएं क्या”?

इनके page की ख़ास बात, जो दुसरे pages से अलग है वो ये है कि दुसरे pages में जोधपुर के foodies ज्यादातर जोधपुर से related और homemade food को promote करते हैं और ये अपने page पर सिर्फ जोधपुर ही नहीं बल्कि, कहीं भी बाहर जाते हैं तो वहां के food को भी explore करते हैं ताकि जब कोई बाहर भी जाए तो उसे knowledge रहे कि कहाँ, क्या अच्छा मिलता है? इनके contents और presentation देखकर आप के मुंह में भी पानी आ जाएगा.

Future में इनका plan है कि ये एक café launch करे. इसके आलावा अमित ने बताया कि वो future में food festivel organize करना चाहते हैं. जहाँ पर एक foodie एक ही जगह पर अनगिनत और विश्वभर की famous dishes का आनंद ले सके.

New comers को Amit & Manisha ये suggestion देना चाहेंगे कि अपने काम को ईमानदारी के साथ करें, उसमें संतुष्ट रहें और हमेशा कुछ unique करते रहें जिससे आपको लोगों का प्यार मिलता रहेगा.

Food
Saurabh Soni

24jun👶 खावण खंडो (Foodie) 😋Blogger, Video Editor, Animal Lover & Part-Time Motivator 😜

More in Food

Foodie Alert: 7 New Cafes and Restaurants in Jodhpur that are winning hearts

Anushree KallaJanuary 8, 2022

Top 6 Restaurants in Jodhpur for Lunch

Anushree KallaDecember 30, 2021

Top 6 Vintage Restaurants in Jodhpur

Anushree KallaDecember 26, 2021

Top 6 Best Family Restaurants in Jodhpur for Dinner

Anushree KallaDecember 22, 2021

Top 6 Pani Puri Stalls that are famous in Jodhpur

Anushree KallaDecember 20, 2021

TOP 6 RESTAURANTS IN JODHPUR THAT ARE DECADE OLD BUT STILL TASTE THE SAME

Anushree KallaDecember 18, 2021

Top 8 different Coffee Places in Jodhpur for the best coffee

Anushree KallaDecember 13, 2021

5 Street Food Stalls in Jodhpur which are loved by people

Anushree KallaDecember 12, 2021
STREET FOOD IN JODHPUR

7 BEST PLACES TO EAT STREET FOOD IN JODHPUR

Anushree KallaApril 12, 2021