कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है. इसे सफल बनाना सब नागरिकों की जिम्मेदारी है, कहीं ऐसा न हो कि हमारी लापरवाही की वजह से बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ जाए. आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिए राज्य सरकारों ने helpline नंबर भी जारी किए हैं ताकि लोग घर बैठे ही सामान मंगवा सकें. इसके अतिरिक्त जरूरी सामान की दुकानें भी खुली हुई हैं.
संकट की इस घड़ी में हम सबको धैर्य और समझदारी से काम लेना जरुरी है. लॉक डाउन की स्थिति में हमें घरों से कम से बहर निकलना चाहिये और जब भी बहुत जरुरी काम से बाहर निकलना पड़े तो बाहर और वापस आने के बाद इन जरुरी बातों का ध्यान अवश्य रखें.
अगर आप किसी भी स्टोर पर दूध, सब्जी, किराणा या अन्य जरूरी सामान लेने जा रहे हैं तो कुछ सावधानियां जरुर रखें. वैसे तो अब सरकार ने door to door डिलीवरी की व्यवस्था शुरू कर दी है, फिर भी दोनों ही परिस्थितियों में इन सावधानियों को जरुर अपनाएँ.
1 जब भी बाहर निकले तो मुंह को मास्क या साफ़ रुमाल से ढक कर निकलें और हो सके तो ग्लव्स (हाथ के दस्ताने) का भी उपयोग करें. दूध के लिए बर्तन और अन्य सामान के लिए घर से एक थैला लेकर ही निकलें.
2 कोशिश करें कि जरूरत का सामान सरकार द्वारा जारी helpline नंबर पर फोन करके मंगवाएं और स्टोर पर जाने से बचें क्यों कि स्टोर पर दिनभर में बहुत सारे लोग आते हैं इसलिए संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है. सरकारी व्यवस्था में इस बात का ध्यान रखा जाता है.
3 कुछ शॉपिंग स्टोर्स, ऑनलाइन ऑर्डर ले रहे हैं. जब आपके घर डिलिवरी आती है तो भी आपको सतर्क रहना है. सामान लेने से पहले हाथ को साबुन से धोएं या फिर सैनिटाइजर का उपयोग करें और सामान को सुरक्षित रखने के बाद भी साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें.
4 अगर बाजार या दुकान पर जाते हैं तो Social Distancing का पूरा ध्यान रखें. अगर भीड़ दिखे तो दूर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करें. दुकानदार से भी कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाये रखें.
5 कोशिश करें कि पेमेंट Digital transaction से करें. क्यों कि cash के ज्यादा लेनदेन से भी संक्रमण का खतरा होता है. हालांकि अगर हाथ और cash को ठीक से साफ या sanitize कर सकते हैं.
6 अगर आपको ATM तक जाना पड़े तब भी हाथों की सफाई का पूरा ध्यान रखें.
7 आने जाने के रास्ते में किसी से भी मिलने-जुलने बचें. या दूर रह कर ही बात करें.
8 घर लौटने के बाद थैले को भी गरम पानी से धो लें और अपने हाथों को ठीक से साफ करें. अपने कपड़े भी हो सके धोएं या धूप में रख दें और इन कपड़ों को दूसरी चीजों से भी दूर ही रखें और कोशिश करें जब भी बाहर जाना पड़े तो यही कपड़े इस्तेमाल करें.
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS