आज पूरी दुनिया एक ऐसे कठिन समय से गुजर रही है जिसका अभी तक कोई निश्चित समाधान नहीं मिल पाया है. इसलिए अभी आपकी सावधानी ही आपका बचाव है. इस सन्दर्भ में सभी देशों की सरकारें और चिकित्सक अपनी पूरी कोशिश में लगे हैं कि किसी तरह कोई न कोई निश्चित समाधान मिल जाए. तब तक देश और दुनिया के सभी नागरिकों से अपील की गयी है कि वो संयम और सतर्कता बरतें और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें. जब कोई समाधान नहीं मिल जाता.
ये वायरस किसी व्यक्ति में भेदभाव नहीं करता है ना धर्म के आधार पर, ना जाति के आधार पर, ना अमीरी-गरीबी के आधार पर और ना ही आम नागरिक और कोई famous Celebrity के आधार पर. इसका शिकार दुनिया-भर में हर वर्ग का व्यक्ति हो चुका है. आज हम आपको बता रहे हैं कि दुनिया के कौन-कौन से famous Celebrities कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.
- Kanika Kapoor : famous भारतीय सिंगर कनिका कपूर हाल ही में covid-19 से infected पाई गयी है.
- Idris Elba & his Wife Sabrina : 47 वर्षीय Idris Elba, famous इंग्लिश actor, writer, producer, musician, rapper ha है. जिन्हें चार गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिल चुके है.
- Olga Kurylenko : 40 वर्षीय फ्रेंच एक्ट्रेस, Olga Kurylenko जिन्होंने 2008 में James Bond फिल्म में अभिनय किया था.
- Kristofer Hivju : 42 वर्षीय Kristofer Hivju एक Norwegian एक्टर है जो फिल्म Game of Thrones के लिए famous है.
- Rachel Matthews : ये 26 वर्षीय अमेरिकन एक्ट्रेस है, जो फिल्म Happy Death Day के लिए ज्यादा famous हैं.
- Charlotte Lawrence : 19 वर्षीय Charlotte Lawrence एक अमरीकन सिंगर और lyricist है.
- Daniel Dae Kim : 51 वर्षीय अमेरिकन और साउथ कोरियन एक्टर और voice actor है जो tv-show, Hawaii Five-0 के लिए famous है.
- Tom Hanks : 63 वर्षीय Tom Hanks अमेरिकन एक्टर, कॉमेडियन और फिल्म मेकर है.
- Rita Wilson : 63 वर्षीय Rita Wilson मशहूर हॉलीवुड एक्टर Tom Hanks की wife है.
- Kevin Durant : 31 वर्षीय Kevin Durant एक अमेरिकन बास्केटबॉल खिलाड़ी है.
ये सभी celebrities Covid-19 से positive पाए गए हैं. इनमें से अधिकतर लोगों ने अपनी सोशल profiles पर भी इसकी पुष्टि की है और ठीक होने तक खुद को सब से दूर रखने का फैसला लिया और जल्दी ठीक होने के लिए आम लोगों का सहयोग भी माँगा है.
चाहे बड़े celebrity हो या आम नागरिक, जो भी कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं, हम सभी के लिए प्रार्थना करते हैं.
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS