केन्द्रीय मंत्री श्री शेखावत ने धर्मपत्नी श्रीमती नौनद कंवर के साथ एम्स में लगवाई कोवैक्सीन की प्रथम डोज !!
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को धर्मपत्नी श्रीमती नौनद कंवर के साथ जोधपुर एम्स में कोवैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत धर्मपत्नी श्रीमती नौनद कंवर के साथ दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जोधपुर एम्स के वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। मंत्री श्री शेखावत की पत्नी श्रीमती नौनद कंवर ने और फिर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कोवैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई।
इसके बाद मंत्री श्री शेखावत यहीं पर करीब आधा घंटा रुके और विश्राम किया। इस दौरान एम्स के चिकित्सको से वैक्सीनेशन के बारे में फीडबैक लिया। डॉ पंकज भारद्वाज ने मंत्री श्री शेखावत को एम्स में चले वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी दी। एम्स के एन आर विशनोई भी मौजूद रहे।
Covid Vaccine News : नियमानुसार किसी भी व्यक्ति को किसी एक ही ब्रैंड की वैक्सीन की ही दूसरी डोज लेनी होती है। ऐसा नहीं हो सकता है कि पहली डोज किसी एक ब्रैंड की जबकि दूसरी डोज अन्य ब्रैंड की ली जाए। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज ने भी पहली कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगवाई है।
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS