खम्माघणी जोधपुर वासियों। क्या आप कभी किसी रेस्टोरेंट में गए हैं और आपको लगा कि “थोड़ा और” होता तो मज़ा आ जाता। अगर आप के साथ ऐसा हुआ है तो आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए जोधपुर में आ गया है थोड़ा नहीं ब्लकि पूरा “ONE MORE- MULTI CUISINE RESTAURANT”.
ONE MORE की लॉंच नाइट पर जोधपुर सर्च की टीम को व शहर के कई गण मान्य लोगों को आमंत्रित किया गया। ONE MORE के उद्घाटन समारोह में श्री दयारामजी महाराज , शहर के मेयर घनश्याम ओझा और शहर की विधायक मनीषा पंवार मौजूद थे| अतिथियों के लिए जोधपुर के अप मशहूर बैंड TATVA THE BAND ने बेहद शानदार परफॉरमैंस देकर शाम में चार चांद लगा दिए।
ONE MORE के फाउंडर प्रताप पटेल और अनुपम दा ने बताया One More – केवल एक रेस्टोरेंट नहीं ब्लकि बैंक्वैट, डायनिंग, लाउंज व रूफटॉप की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है। देसी से लेकर विदेशी हर प्रकार के व्यंजन आपको ONE MORE में रीज़नेबल दामों में मिलेंगे। जोधपुर सर्च के food blogger आदेश चारण ने लॉन्च की रात ONE MORE RESTAURANT को करीब से जाना और वे आपके लिए लेकर आए हैं ONE MORE का डिटेल्ड रिव्यू।
ONE MORE MULTI CUISINE RESATURANT – Review को हमने चार भागो में बाँटा है Interior, food, Service and Price.
INTERIOR
One More को चार हिस्सों में बांटा गया है। ग्राउंड फ्लोर पर कैफे, उससे ऊपर फैमिली डायनिंग हॉल, फिर लाउंज और सबसे ऊपर रूफ टॉप !! जैसे ही आप रेस्टोरेंट के अंदर प्रवेश करते है तो आप महसूस करते हैं कि आप किसी बेहद कूल और Trendy जगह पर आ गए है। कैफे को काफी मॉडर्न लुक देने का प्रयास किया गया है, और अगर आप सैल्फि के शौकीन है तो ONE MORE का इंटिरियर आपको काफी लुभायेगा और जब हम जोधपुर की तेज़ गर्मी को झेलकर कैफे में एंटर हुए तो अंदर की लाइटिंग और इंटीरियर्स ने हमें काफी कम्फर्टेबल महसूस करवाया।
FOOD
लॉन्च की रात को खाने का बेहद अच्छा इन्तेजाम किया गया था। हालांकि डिशेज लिमिटेड थी लेकिन हमने जो भी चखा वो काबिल-ऐ-तारीफ था। चाहे कैफे के फूड आइटम की बात करें या डायनिंग के खाने की, खाने को बेहद अच्छे से पेश किया गया व खाने का टेस्ट भी हमारी टीम को खूब लुभाया। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जब हम एक कस्टमर के रूप में जाएंगे तब भी खाने का यही स्टैंडर्ड हमें मिलेगा। सबसे ऊपर है रूफटॉप जहाँ की खासियत है WOOD FIRED OVEN जो की सर्व करता जोधपुर में मिलने सबसे बेहतरीन PIZZA में से एक “SUPREME PIZZA”। और रूफटॉप से आपको जोधपुर शहर का भी बेहद ही शानदार नजारा मिलता है।
SERVICE
एक जो चीज़ मुझे और हमारी टीम को बेहद अच्छी लगी वो थी ONE MORE की सर्विस। रेस्टोरेंट का सर्विस स्टाफ़ वैल बिहेव्ड, वैल ट्रेन्ड और काफी को-औपरेटिव है। अच्छा खाना परोसने के साथ ही स्टाफ ने हमें अपना किचन भी एक्सप्लोर करने दिया और वुड फायर ओवन में पिज्जा़ बनने की प्रक्रिया को शूट भी करने दिया (जिसे आप हमारे इंस्टा अकाउंट पर देख सकते है) www.instagram.com/foodofjodhpur । कुल मिला कर ONE MORE की सर्विस को हमारी तरफ से पूरे नम्बर मिलते हैं।
PRICING
दाम या कीमत एक ऐसा मुद्दा है जहां हर किसी की अपनी राय होती है। किसी को कम भी ज्यादा लगता है तो किसी को ज्यादा भी कम। ONE MORE ना ही सस्ता रेस्टोरेंट है ना ही महँगा। यहाँ के खाने की प्राइसिंग एक अलग दायरे में आती है। एकबारगी आपको ये ज्यादा लग सकती है लेकिन आप जब रेस्टोरेंट के प्रीमियम वातावरण, लाजवाब खाने और जबरदस्त सर्विस को ध्यान में रखकर सोचते हैं तो आपको कीमतें वाजिब लगती हैं। पर एक बात पक्की है कि कीमत आपको चाहे ज्यादा लगे चाहे कम आप जब ONE MORE से बाहर आयेंगे तो वापिस आने का खयाल आपके मन में जरूर होगा।
इतनी बातों के बाद सबसे जरूरी बात की क्या JODHPUR SEARCH आपको ONE MORE RESTAURANT रैकमेंड करता है? और हम कितनी रेटिंग देते है ONE MORE को ?
Rating : 9.1/10
तो जी हाँ हम जरूर रैकमेंड करेंगे ONE MORE- MULTI CUISINE RESTAURANT को। तो जोधपुर वासियों अपने वीकेंड को “थोड़ा और” बेहतरीन बनाने के लिए पधारे ONE MORE- MULTI CUISINE RESTAURANT.
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS