Fashion or foodie का एक combination है, Hunny Longwani. जो BBA final year की एक student है, fashion में interested हैं और सबसे ख़ास बात ये उतनी ही interested food में भी है. Means she is a foodie.
Hunny ने बताया कि, “मुझे Restaurants & Cafes में जाना बहुत अच्छा लगता था. मैं वहां की pictures click करती थी और Instagram पर post और reviews भी करती रहती थी. करीब 1 साल पहले as an interest मैंने blogging start की, उस समय इतना consistent नहीं थी लेकिन अब मैं अपने page पर focus कर रही हूँ, और अब मेरा page भी grow कर रहा है. और हाल ही में मुझे bloggers meet में शामिल होने का मौका मिला जहाँ मुझे और भी food bloggers से भी मिलने का मौका मिला।”
जोधपुर के नाम से related already कई pages थे इसलिए Hunny ने सोचा की कुछ अलग नाम रखूं और इन्होंने अपने Page का नाम @what.hunny.eats रख दिया. मतलब जो भी Hunny खाती है. वह एक picture click करती है और अपने reviews को अपने blog पर शेयर करती है.
नये-नये food places तो open होते रहते हैं लेकिन कब और कहाँ open हुआ ये सबको पता नहीं चलता है. यही आजकल के food bloggers का main task सा बन गया है कि लोगों को उन places के बारे में बताएं जिससे उनको पता चल सके और वो भी नई जगह की नई dishes को enjoy कर सकें. Hunny कहती हैं कि, “मैं ऐसे content create करना चाहती थी जो लोगों को पसंद आये.”
दुसरे pages से अलग जो चीज है इनके page में, वो ये कि वह content और posts के presentation को सबसे जरुरी समझती हैं. क्योंकि खाने को लोग पहले अपनी आँखों से देखते हैं और दूसरी important चीज है कि review जितना true होगा, trust भी उतना ही अच्छा build होगा और इसी पर like, follow & sharing depend करती है और आपकी success भी. इसके आलावा Hunny dishes के reviews भी करती है और वह अपनी instagram stories में दिलचस्प food और अन्य प्रकार के quiz Post करके अपने followers के साथ बातचीत करती रहती है।
Future plan के बारे में Hunny बताती हैं कि, “India के जितने भी food brands है उनको वो reachout करना चाहती है और उनके साथ collaboration करना चाहती हैं और जो नये food ventures हैं उनको भी explore भी करना चाहती हैं.
New bloggers को Hunny कहना चाहती है कि, दूसरों के content copy नहीं करें बल्कि खुद की creativity को improve करें और अपने काम में कुछ ना कुछ नया करते रहें, तभी आप जल्दी grow कर पाओगे.
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS