Khushali Bhurat By profession एक Event Organiser हैं. लेकिन passion से ये एक Foodie, एक blogger और एक content creator भी हैं. खुशाली Jodhpurian है और अपनी Studies के लिए कुछ समय उदयपुर भी रह चुकी है. जोधपुर के खान-पान को वह खुद तो enjoy कर ही रही हैं और साथ ही साथ अपने @flogbykhushalibhurat के द्वारा जोधपुर और बाहर के लोगों को भी यहाँ के Food culture से अवगत करवा रहीं हैं !!
https://www.instagram.com/flogbykhushalibhuratt/
चूँकि एक foodie को खाने-पीने का जितना शौक होता है उतना ही वे cooking करने का भी हुनर रखते हैं. इसी शौक ने खुशाली को प्रोत्साहित किया की वो अपने इस शौक को बाकी लोगों तक explore करें. खुशाली को writing का शौक पहले से था और family members का खुशाली को Support भी मिला और यहीं से शुरू हुआ इनका food सफ़र.
लगभग 2 साल हो चुके हैं जब से इन्होंने अपना page @flogbykhushalibhurat create किया है और different places के different food को इन्होंने बखुबी explore किया है. अपने अब तक के experience से खुशाली बहुत खुश हैं. और इन्हें उम्मीद है की followers और likes आज नहीं तो कल increase हो ही जायेंगे. लेकिन अपने काम से संतुष्ट रहना और उसे पूरी ईमानदारी के साथ करना बहुत जरुरी है और जब आपका काम आपकी पहचान बन जाये तो उस ख़ुशी का कोई जवाब नहीं हैं.
खुशाली को बाहर visit करना और different जगह के different food को Taste और Explore करना बहुत ही पसंद है और ये कितनी foodie हैं ये आपको इनके page @flogbykhushalibhurat को visit करने पर पता चल ही जाएगा. यह एक ख़ास वजह रही जिसके लिए इन्होंने अपना food page बनाया और यहाँ के food culture और varieties को कई लोगों तक पहुँचाया.
इनके Contents की ख़ास बात है इनके short videos और इनकी consistency जो इनके page को दुसरे pages से अलग करती है. कई तरह के contents जैसे recipes, reviews, videos, paid reviews और भी बहुत कुछ जो इनकी Creativity को दर्शाती है. इनके page पर आपको home made, restaurants, street food और कई तरह की different-different post मिल जाएँगी, जिसे देखकर आप खुद को रोक नहीं पाओगे जल्दी से जल्दी वो dishes try करने के लिए.
Future में खुशाली food blogging को as a profession continue करना चाहती हैं और हम उम्मीद करते हैं कि वो ऐसे ही काम करती रहें और लोगों से ढेर सारा प्यार और support उन्हें मिले.
New comers जो Food blogging में आगे आना चाहते है उनके लिए खुशाली की advice है की “be creative & be consistent to their content”.
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS