जोधपुर के मशहूर बाजारों की लिस्ट में एक नाम है त्रिपोलिया बाजार का. त्रिपोलिया अर्थात एक ही सीध में पास-पास बनी लगातार तीन पोल. वर्तमान में शादी-ब्याह की खरीददारी के लिए जोधपुरवासियों की पहली पसंद है त्रिपोलिया बाजार क्योंकि यहाँ पर शादी-ब्याह से सम्बंधित सभी प्रकार की सामग्री मिल जाती है. सामान्य दिनों में भी सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक यहाँ पर ग्राहकों की रेलमपेल से यह मार्ग बहुत व्यस्त रहता है.
त्रिपोलिया का निर्माण महाराजा जसवंत सिंह द्वितीय के समय हुआ था. कहा जाता है की महाराजा के ताजिमी ‘सिंघवी बच्छराज भींवराजोत’ ने रियासत की आज्ञा से सन् 1894 में रातों-रात इसका निर्माण करवाया जो कंदोई चोराहे और पोकरण की हवेली के बीच में स्थित है.
शिलालेख में लिखा है की त्रिपोलिया का निर्माण करने वाले कारीगर सिलावट गजधर को सोने की चैन और हाथ की माठियें भेंट के तौर पर दी गयी थी. त्रिपोलिया के निर्माण के कुछ समय बाद ही महाराजा जसवंत सिंह द्वितीय की रहस्मय तरीके से मृत्यु हो गयी !!
Thank you for your interest in Jodhpur History, please Give your useful Feedback on our Facebook page.
Check out us on Facebook & Instagram for amazing Jodhpur Content.
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS