Food

What is Pachkuta ? Importance of Pachkuta in Rajasthan | Pachkuta Recipe – राजस्थानी पचकुटा बनाने की रेसिपी | FOOD OF JODHPUR

What is Pachkuta ? Importance of Pachkuta in Rajasthan | Pachkuta Recipe – राजस्थानी पचकुटा बनाने की रेसिपी | FOOD OF JODHPUR
Saurabh Soni

राजस्थान की शुष्क जलवायु के कारण यहाँ रेगिस्तान में पाई जाने वाली सब्जियों की अलग ही विशेषता है जो आज के समय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हो चुकी हैं. राजस्थान की पारम्परिक सब्जियों में सबसे महत्वपूर्ण स्थान है पचकुटा का.

पचकुटा मारवाड़ के मरूस्थलीय प्रदेश में पैदा होने वाली पांच प्रकार की वनस्पतियों का मेल है. जिनमें प्रमुख है कैर, सांगरी, कुमठिया, गुंदा और लाल मिर्च. इन सभी को सुखा कर रख लिया जाता है जिससे ये लम्बे समय तक खराब नहीं होती है. इसी प्रकार और भी कई ऐसी सब्जियां है जिन्हें सुखाकर तैयार किया जाता है जिनमे बड़ी(मंगोड़ी), रबोड़ी, पापड़ आदि प्रमुख हैं. बाज़ार में ये सुखी चीजें आसानी से मिल जाती हैं. आज हम राजस्थान की इस प्रसिद्ध सब्जी पचकुटा बनाने की विधि बताएँगे.

सामग्री:

सांगरी – 2 कटोरी

कुमठिया – 1 कटोरी

कैर – ½ कटोरी

गुंदा – ¼ कटोरी

साबुत लाल मिर्च – ¼ कटोरी

सूखी अमचुर – ¼ कटोरी

तेल – 2 बड़े चम्मच

हींग – ¼ चम्मच

जीरा – ½ चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – ½ चम्मच

हल्दी पाउडर – ½ चम्मच

धनिया पाउडर – 1 चम्मच

नमक – स्वादानुसार

विधि:

वैसे तो आज का जमाना instant recipes का है पर पारम्परिक तरीके से पके हुए खाने का ही मज़ा वास्तव में  है. मसालों का सही मिश्रण और उन्हें आराम से धीमी आंच पर और सही समय तक पकाना, मैं मानता हूँ इसी से खाने का वास्तविक रूप निखरता है और उसका स्वाद आता है.

सांगरी, कैर, कुमठिया, गुंदा और अमचूर को 7 से 8 घंटे के लिए भिगो दें.

लोहे या स्टील की कड़ाही में तेल गर्म करके उसमें जीरा दाल दें. जीरा तड़कने के साथ ही उसमें साबुत लाल मिर्च और बाकी मसाले भी मिला दें और 2 चम्मच पानी डालकर हिलायें ताकि मसाले जले नहीं.

आधा मिनट बाद उसमें भीगे हुए कैर, सांगरी, कुमठिया, गुंदा और अमचूर दाल कर अच्छे से मिला लें.

और धीमी आंच पर ढककर 1 या 2 मिनट तक पकने दें. फिर उसमें आधा काप पानी मिलाकर हिलाएं और पुनः ढककर पकने दें. थोड़ी थोड़ी देर से पचकुटा को करछी से हिलाते रहें औरअगर जरुरत हो तो थोड़ा पानी और मिला दें.

10 से 15 मिनट बाद आंच बंद कर दें. पचकुटा तैयार है. गरम या ठंडी पुरियों के साथ इसका मज़ा लें.

Rangilo Rajasthan

वैसे ये राजस्थान की सदाबहार सब्जी है. शीतलाष्टमी के दिन इसका विशेष महत्त्व है ठंडे के रूप में यह पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है. इसके अलावा पिकनिक में और ख़ास तौर से रेलगाड़ी के सफ़र में इसे खाने का मज़ा तो एक मारवाड़ी ही जानता है.

Food
Saurabh Soni

24jun👶 खावण खंडो (Foodie) 😋Blogger, Video Editor, Animal Lover & Part-Time Motivator 😜

More in Food

Foodie Alert: 7 New Cafes and Restaurants in Jodhpur that are winning hearts

Anushree KallaJanuary 8, 2022

Top 6 Restaurants in Jodhpur for Lunch

Anushree KallaDecember 30, 2021

Top 6 Vintage Restaurants in Jodhpur

Anushree KallaDecember 26, 2021

Top 6 Best Family Restaurants in Jodhpur for Dinner

Anushree KallaDecember 22, 2021

Top 6 Pani Puri Stalls that are famous in Jodhpur

Anushree KallaDecember 20, 2021

TOP 6 RESTAURANTS IN JODHPUR THAT ARE DECADE OLD BUT STILL TASTE THE SAME

Anushree KallaDecember 18, 2021

Top 8 different Coffee Places in Jodhpur for the best coffee

Anushree KallaDecember 13, 2021

5 Street Food Stalls in Jodhpur which are loved by people

Anushree KallaDecember 12, 2021
STREET FOOD IN JODHPUR

7 BEST PLACES TO EAT STREET FOOD IN JODHPUR

Anushree KallaApril 12, 2021