जोधपुर के चामू में पैंथर का आतंक, टीम ने ट्रैंक्यूलाइज कर पकड़ा
जोधपुर। चामू सहित आसपास क्षेत्र में दहशत बन चुके पैंथर को बुधवार को सुरक्षित पकड़ लिया गया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि चामू क्षेत्र में पैंथर दिखने के बाद ग्रामीण दो दिन से दहशत में जी रहे थे। सोमवार रात को पैंथर ने चामू क्षेत्र में प्रवेश करके एक बकरी व एक बिल्ली को अपना निवाला बनाया था। उसके बाद मंगलवार दोपहर में एक किसान पर हमला करके घायल कर दिया था। शाम 5 बजे रेस्क्यूं टीम के आने के बाद अभियान चलाया गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर पैंथर भाग निकला था।
मंगलवार को पैंथर के पकड़ में नहीं आने से चामू सहित प्रहलादपुरा, राजसागर, मां सतीनगर के लोगों ने अपने घरों के आगे व खेतों में आग लगाकर दहशत में रात बिताई एवं बारी-बारी से समूह में पहरा देते रहे।
प्रहलादपुरा में पैंथर के एक खेत में फसल में छिपे होने का पता लगते ही डॉ. राठौड़ ने ट्रेंक्यूलाइजर से सटीक निशाना साधा एवं पैंथर को अचेत किया। डॉ राठौड़ का यह पैंथर पकडऩे का 32वां सफल रेस्क्यूं ऑपरेशन है। घायल अवस्था में पैंथर वहां से निकलकर नजदीक किसी दूसरे खेत में अचेत होकर गिर गया। पदचिह्नों के आधार पर टीम ने पीछे-पीछे पहुंचकर पैंथर को अपने कब्जे में किया, ताकि कोई ग्रामीण लाठियों से हमला नहीं करे। डॉ राठौड़ ने पैंथर को अपनी पीठ पर लादकर गाड़ी तक ले जाकर पिंजरे में कैद किया। डॉ. राठौड़ के जज्बे को देखकर ग्रामीणों ने बधाई दी एवं राहत की सांस ली।
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS